करनाल: तरावड़ी में धान की बोरियों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर तीन घरों के ऊपर पलट गया। हादसा मोड काटने के दौरान हुआ। इसमें घरों की दीवारें और गेट ध्वस्त हो गए। वहीं बाथरुम में नहा रहा व्यक्ति बाल बाल बचा। इसके साथ ही बिजली (Electricity) का खंभा भी टूट कर घर पर गिरा। छप्पर ढहने से कुछ पशु चोटिल हो गए। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और तरावडी थाना में हादसे की सूचना दी। तरावडी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

करनाल से तरावड़ी जा रहा था ट्रक

जानकारी अनुसार धान से लदा एक ट्रक शुक्रवार को करनाल से तरावडी की तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक गांव बीहड़ नरायाणा में पहुंचा तो मोड पर ट्रक का पिछला पहिया निर्माणाधीन नाले में जा गिरा और ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। ट्रक बिजली के खंभे को तोड़ता हुआ रणधीर सिंह, नरेश कुमार व विक्रम सिंह के घर की दीवारों पर गिर गया। उस वक्त नरेश कुमार दीवार से सटे बाथरूम में नहा रहा था और बाल बाल बच गया। विक्रम ने बताया कि जैसे ही ट्रक मोड काट रहा था, उसी दौरान विक्रम के पिता नाथीराम ने अपनी साइकिल को गेट के बाहर दीवार से सटा कर खड़ा किया और वह अंदर आए ही थे कि ट्रक (Truck) खंभे के साथ घर के ऊपर गिर गया।

हादसे में बिजली का खंभा भी टूटा

विक्रम ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि खंभा बीच से टूट गया। खंभे पर छह मीटर लगे हुए थे, जिसमें बिजली की सप्लाई थी। खंभे पर केबल वायर थी, अगर नंगी तारे होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। थाना प्रभारी नसीब सिंह ने बताया कि बीड़ नरायाणा (Naryan) गांव में ट्रक घरों के ऊपर पलट गया। किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। दीवारे व खंभे ढह गए है। शिकायत के अनुरूप कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।