Karnal Three Big Project: केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यानी शुक्रवार के दिन करनाल को 59 करोड़ के तीन बड़े प्रोजेक्ट की सौगात दी है। इसके तहत खट्टर ने सेक्टर-32 में बनाए गए इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, सेक्टर-9 में क्रिकेट ग्राउंड और शक्ति कॉलोनी में बनाए गए महिला आश्रम का उद्घाटन किया है। खट्टर ने महिला आश्रम का दौरा किया और आश्रम में रहने वाली महिलाओं की समस्याओं को सुलझाने के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए हैं।

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वार्म अप पूल की व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को करीब 44 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह  कॉम्प्लेक्स 2 एकड़ में फैला हुआ है। इसके परिसर में ओलिंपिक स्तर का स्विमिंग पूल बनाया गया है।  स्विमिंग पूल की लंबाई 50 मीटर और चौड़ाई 25 मीटर है। पुल में 10 लेन की सुविधा भी की गई है। स्विमिंग पूल में हीटिंग, फिल्ट्रेशन और लाइटिंग जैसी आधुनिक तकनीकों का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा वार्म अप पूल की भी व्यवस्था की गई है।

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन हॉल बनाया गया है। महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शॉवर रूम, लॉकर रूम और गर्म पानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए जिम भी बनाया गया है। योगा और मेडिटेशन के लिए अलग से हॉल बनाया गया है। इसके अलावा तीन बड़े जिम हॉल और पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है।

Also Read: हरियाणा के गांवों को मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट, BSNL के साथ मिलकर शुरू होगी योजना, किसानों को भी मिलेगा लाभ

महिला आश्रम क्या व्यवस्था की गई ?

मनोहर लाल खट्टर ने सेक्टर-9 में क्रिकेट ग्राउंड का उद्घाटन किया है। यह क्रिकेट ग्राउंड 1.75 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। क्रिकेट ग्राउंड में महिला और पुरुष दोनों के लिए अलग-अलग रेस्ट रूम, वॉशरूम, बाउंड्री वॉल और एंट्री गेट बनाए गए हैं। इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर ने महिला आश्रम की बिल्डिंग का उद्घाटन किया। इस आश्रम को  0.720 एकड़ भूमि पर बनाया गया है। इस आश्रम में  2 बीएचके के 22 फ्लैट और 1 बीएचके के 66 फ्लैट हैं। हर फ्लैट में अटैच वॉशरूम और किचन जैसी सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। 

Also Read: हरियाणा के गांव देंगे शहर को टक्कर, जिम से लेकर तालाब तक...मिलेगी ये सुविधाएं