Retired judge suicide case: कुरुक्षेत्र में एक रिटायर्ड जज ने वंदे भारत ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। जज का शव शाहबाद मारकंडा  रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक के बगल में पड़ा हुआ मिला है। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसकी जेब से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। नोट में जज ने लिखा है कि 'मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा हूं। इसमें किसी का कोई हाथ नहीं है।' पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।

ट्रेन ड्राइवर ने दी जानकारी

मृतक की पहचान 78 वर्षीय रविंद्र कुमार कश्यप के रूप में हुई है। वह पंचकूला में सेक्टर 27 के रहने वाले थे। इस मामले में  रेलवे पुलिस के SI कमल कुमार का कहना है कि शुक्रवार यानी 10 जनवरी की रात को वंदे भारत ट्रेन के ड्राइवर ने उन्हें बताया था कि एक व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया है। ड्राइवर द्वारा बताई गई लोकेशन पर पुलिस की टीम पहुंच गई। पुलिस को मौके से बुजुर्ग का शव मिला।

SI कमल कुमार का कहना है कि पहचान करने के लिए शव की तलाशी ली गई। उन्हें जेब से एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट पर मृतक के घर का पता और फोन नंबर लिखा था। पुलिस ने मृतक के घर फोन करके सूचना दी। जिसके बाद रविंद्र कुमार का परिवार शाहबाद पहुंच गया।

Also Read: लिव इन में रहने वाली युवती ने लगाया फंदा, युवक व उसकी पत्नी पर लगाया आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप

दो दिन पहले हो गए थे लापता

पुलिस पूछताछ में मृतक के बेटे निपुण कश्यप ने बताया वीरवार यानी 9 जनवरी की सुबह करीब 8 बजे टहलने के लिए गए थे। लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं लौटे। जिसके बाद उन्होंने रविंद्र कुमार की लापता होने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। अगले दिन यानी शुक्रवार 10 जनवरी  को उन्हे रविंद्र कुमार की आत्महत्या के बारे में पता लगा। परिजन का यह भी कहना है कि रविंद्र कुमार ने बुधवार को अपनी पत्नी का बर्थ डे भी सेलिब्रेट किया था। फिलहाल पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया है। 

Also Read: करनाल में व्यक्ति ने लगाया फांसी का फंदा, मारपीट से परेशान होकर उठाया कदम, सुसाइड नोट छोड़ 5 लोगों को ठहराया जिम्मेदार