महेंद्रगढ़: दिल्ली-झुंझुनू नेशनल हाइवे नंबर 11 पर गोकलपुर रेस्ट एरिया के समीप शनिवार देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे के दौरान एक कार व बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसमें बाइक सवार दंपति व पांच वर्षीय बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक बाइक चालक हरियाणा पुलिस में होमगार्ड की ड्यूटी करता था। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से घर के साथ गांव में मातम छा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।

ससुराल से घर जा रहा था मृतक निलेश

जानकारी अनुसार अटेली खंड के गांव गणियार निवासी निलेश शर्मा अपनी पत्नी अनुराधा व दो बच्चों के साथ बाइक पर अपनी ससुराल अमरपुर जोरासी से शनिवार को अपने गांव गणियार जा रहा था। नेशनल हाईवे 11 पर गोकलपुर अटेली रेस्ट एरिया के समीप एक स्कॉर्पियो गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही नीलेश ने दम तोड़ दिया, जबकि उसकी पत्नी अनुराधा व पांच वर्षीय पुत्री भाविका ने हायर सेंटर पीजीआई रोहतक ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में चार वर्षीय पुत्र भावेश भी घायल हो गया, जो उपचाराधीन है।

परिवार के 3 लोगों की मौत से गांव में छाया मातम

सड़क हादसे को अंजाम देने वाला स्कॉर्पियो गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया। दूसरी तरफ एक साथ परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम छा गया। मृतक हरियाणा पुलिस में होमगार्ड की नौकरी करता था और अटेली सहित जिले के विभिन्न थानों में अपनी सेवाएं दी थी। अटेली थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि पुलिस ने स्कार्पियो चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मृतकों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।