Child Crushed by car in Haryana: गुरुग्राम में बच्चे का कार से कुचले जाने का मामला सामने आया है। दरअसल बच्चा स्कूल से घर लौट रहा था, उस दौरान कार ने बच्चे को कुचल दिया। तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल बच्चे की हालत गंभीर है। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। फुटेज को खंगालने पर पता लगा कि कार के दोनों पहिए बच्चे के ऊपर से निकल गए।
स्कूल से घर लौट वक्त हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुग्राम के धुनेला गांव की है। यह हादसा 11 जुलाई को उस समय हुआ जब स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चे घर लौट रहे थे। उस दौरान गली में लाल रंग की कार गुजर रही थी। उस समय ड्राइवर एक बच्चे पर कार चढ़ा देता है। बच्चा नीचे गिर जाता है और कार के दोनों पहिए बच्चे को कुचलते हुए निकल जाते हैं। जांच में सामने आया है कि बच्चे की उम्र 6 साल है।
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
घटना के समय जब बच्चा नीचे गिर जाता है तो एक व्यक्ति बच्चे का हाथ पकड़कर उसे उठाने का प्रयास भी करता है। घटना के बाद कार रुक जाती है। कंडक्टर साइड की सीट से एक युवक नीचे उतरता है। घटना के वक्त एक दर्जन के करीब स्कूली बच्चे गली से गुजर रहे थे। जब कार बच्चे को कुचल कर निकलती है तो बच्चे की चीख सुनकर सभी बच्चे सहम जाते हैं। सभी बच्चे इस हादसे को देख रहे होते हैं।
Also Read: फतेहाबाद में युवक से ठगी, एलआईसी एजेंट को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 6 लाख हड़पे
घटना का फुटेज भी सामने आया
आसपास के लोगों का कहना है कि यह हादसा कार ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुआ है। फिलहाल बच्चे को अस्पताल में भी करा दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।