Lok Sabha Elections 2024: अंबाला लोकसभा सीट से आज गुरुवार को कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी ने डीसी ऑफिस पहुंचकर अपना नामांकन पत्र भरा। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान सिंह और पूर्व मंत्री निर्मल सिंह वहां मौजूद रहे। नामांकन के दौरान वरुण चौधरी अपने साथ संविधान लेकर पहुंचे थे।  

वहीं, इस दौरान वरुण चौधरी ने कहा की हमने शपथ ली है कि हम अपने संविधान की सुरक्षा करेंगे। चाहे हमे अपनी जान क्यों न देनी पड़े। हम अपने देश को बचा कर रहेंगे। वरुण ने आगे कहा कि जुमलेबाजों की कोई गारंटी नहीं हुआ करती है। इसलिए जनता आक्रोश में दिखाई दे रही है और बीजेपी उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है। अति हो गई जुमलेबाजों की, अति हो गई आवाज दबाने की। आज लाठियों से जनता की आवाज को दबाया जा रहा है।

सर्वश्रेष्ठ विधायक रह चुके वरुण चौधरी

कांग्रेस उम्मीदवार वरुण चौधरी (उम्र 44) अंबाला के मुलाना से विधायक हैं। उनके पिता फूलचंद  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री रह चुके हैं। वरुण चौधरी ने अपना ग्रेजुएशन लॉ से किया है। उन्हें साल 2021 में विधानसभा में सर्वश्रेष्ठ विधायक होने का  खिताब भी दिया जा चुका है। 1999 में  में उनके पिता फूलचंद मुलाना बीजेपी के उम्मीदवार रतनलाल कटारिया से लोकसभा चुनाव हार गए थे।

Also Read: गुरुग्राम पहुंचे राज बब्बर, शीतला माता का आशीर्वाद लेकर चुनावी रण में कूदें 

गुरप्रीत सिंह लड़ रहे पहला चुनाव 

बता दें कि 28 साल के गुरप्रीत सिंह इनेलो पार्टी के उम्मीदवार हैं। गुरप्रीत सिंह सिख मजहब से ताल्लुक रखते हैं और मूलरूप से वह हरियाणा के  करनाल के रहने वाले हैं। फिलहाल इस समय वह पंचकूला में रह रहे हैं। गुरप्रीत सिंह एलएलबी की पढ़ाई पूरी करने के बाद पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं और गुरप्रीत सिंह यह पहला चुनाव लड़ रहे हैं।