हरियाणा: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former CM Bhupendra Singh Hooda) ने एमएसपी को लेकर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा एमएसपी को लेकर लगातार गुमराह करने वाली बयानबाजी कर रही है। भाजपा सरकार 24 फसलों पर एमएसपी देने की बात कहती है। जबकि सच्चाई यह है कि हरियाणा में कुल 24 फसलें होती ही नहीं। जो फसलें होती हैं, उन पर किसानों को कभी एमएसपी नहीं मिलती। धान का उदाहरण सभी के सामने है। इस बार भी धान के किसानों को एमएसपी से 200-400 रुपए कम रेट पर अपनी फसल बेचनी पड़ी।

किसान नेता की हालत चिंताजनक

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि किसान एमएसपी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। 28 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत बहुत चिंताजनक हो चुकी है। उनका जीवन सभी के लिए अनमोल है, इसलिए सरकार को तुरंत उनकी मांगों का समाधान कर अनशन खत्म करवाना चाहिए। वहीं, किसान दिल्ली में धरना देने को लेकर लगातार बॉर्डर (Border) पर डटे हुए है, लेकिन सरकार किसानों पर दमनकारी प्रहार कर रही है। किसानों को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है, जिसके कारण सभी रास्ते बंद पड़े हैं।

भाजपा ने बाबा साहेब का किया अपमान

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी नेताओं द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया जा रहा है। कांग्रेस कभी भी उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगी। इसलिए पार्टी ने पूरे देश में सड़कों पर उतरकर बीजेपी (BJP) के खिलाफ प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है। भाजपा लगातार शहीदों व संविधान बनाने वाले महापुरुषों का अपमान करने से पीछे नहीं हट रही, जिसे सहन नहीं किया जाएगा।