Kurukshetra: नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने असम में राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर लखीमपुर में हुए हमले की घोर निंदा की और कहा कि ये राहुल गांधी की यात्रा पर नहीं, प्रजातंत्र पर हमला है। कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने किया था, जिसमें सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे। जबकि एसआरके गुट ने हुड्डा के कार्यकर्ता सम्मेलन से दूरी बनाए रखी।

धर्मक्षेत्र में लोगों की भीड़ ने सम्मेलन को बना दिया रैली

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने न्याय और अन्याय के धर्मक्षेत्र को प्रणाम करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड और गलन के बावजूद कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ी भारी भीड़ ने कार्यकर्ता सम्मेलन को रैली में तब्दील कर दिया। यह  इस बात का संकेत है कि भाजपा जा रही है कांग्रेस सरकार आ रही है। भगवान कृष्ण ने इसी पावन धरती से कर्म करने का उपदेश दिया था। जो व्यक्ति, जो देश-प्रदेश इन उपदेशों का अनुसरण करेगा, वह निश्चित ही तरक्की करेगा।

9 साल पहले व आज के हरियाणा में जमीन आसमान का फर्क

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 9 साल पहले का हरियाणा और आज का हरियाणा कहां से कहां पहुंच गया। उन्होंने कार्यकताओं और हरियाणा की जनता का आह्वान किया कि आने वाले चुनाव में इस सरकार से पीछा छुड़ाना है और कांग्रेस पार्टी की सरकार बनानी है। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 महीना पेंशन दी जाएगी। गृहणियों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे।

कार्यकर्ता सम्मेलन में चुनावी घोषणाओं को दोहराया

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 100-100 गज मुफ्त प्लॉट योजना को फिर से लागू किया जाएगा। कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम चालू होगी, बैकवर्ड क्लास के लिए क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे, ताकि उन्हें आरक्षण का लाभ मिल सके। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि एक महीने के अंदर ही कुरुक्षेत्र ने दो बड़ी रैली करके बता दिया कि प्रदेश में जनता परिवर्तन लाने जा रही है।