Bharat Ratna to Lal Krishna Advani: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ और दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी को 'भारत रत्न' से नवाजा जाएगा। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है। पीएम की घोषणा के बाद से बीजेपी के सभी नेता लालकृष्ण आडवाणी को बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी बीजेपी के सबसे पुराने नेता को 'भारत रत्न' मिलने पर बधाई दी है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि भारत के उपप्रधानमंत्री, गृह मंत्री और सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में राष्ट्र की सेवा कर चुके आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं।

सीएम ने आगे कहा देश के सम्मानित राजनेताओं में शुमार, आडवाणी जी का संघर्ष, पारदर्शिता पूर्ण जीवन एवं भारत की एकता व अखंडता हेतु प्रतिबद्धता प्रेरणादायी है। उनका शुचितापूर्ण संसदीय जीवन वर्तमान राजनीतिज्ञों के लिए अनुकरणीय है। हम सभी का सौभाग्य रहा है कि उनका मार्गदर्शन हमें प्राप्त हुआ। उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहा है। वह हमेशा सभी के लिए प्रेरणा बने रहेंगे। बता दें कि सीएम खट्टर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बधाई दी है। 

ये भी पढ़ें:- लालकृष्ण आडवाणी की आंखों में छलक आए आंसू, हाथ जोड़कर किया अभिवादन

पीएम मोदी ने दी जानकारी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा आज शनिवार को की। अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि मुझे यह जानकारी देते हुए बेहद खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। पीएम ने आगे लिखा मैंने उनसे (लालकृष्ण आडवाणी से) बात भी की और उन्हें यह सम्मान दिए जाने पर बधाई दी। पीएम मोदी की इस घोषणा के बाद उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कोई सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहा है तो कोई उनको फोन पर बधाई दे रहा है। इसी कड़ी हरियाणा के सीएम ने भी बीजेपी ने के वरिष्ठ नेता को बधाई दी है।