Haryana Police: हरियाणा में पुलिसवालों की वर्दी लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। अब पुलिसकर्मियों के कार्यस्थल की पहचान उनकी वर्दी से होगी। नए नियमों के तहत वर्दी को लेकर किए गए बदलावों के नियम तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। इसके अलावा अब निरीक्षकों और उप निरीक्षक भी नीले रंग की बैरट कैप नहीं पहनेंगे। 

रैंक के आधार पर बदलाव

बता दें कि रैंक के आधार पर ये बदलाव किए गए हैं। अब इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं कि अब हरियाणा में सभी पुलिसकर्मी नई वर्दी के साथ अपने कार्यस्थल यानी जिला मुख्यालय, थाने और चौकियों में नजर आएं। डीजीपी द्वारा जारी किए गए आदेशों का पालन एक सप्ताह के अंदर किया जाना है। इसमें खास बात ये है कि हरियाणा के जिलों में तैनात सभी इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नीले रंग की बैरट कैप नहीं पहनेंगे। वे खाकी रंग की बैरेट कैप और व्हिसल डोरी पहनेंगे। 

इन नियमों में बदलाव

आदेश के अनुसार, जिला मुख्यालय पर तैनात इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी, (जो लोअर या इंटर स्कूल पास कोर्स कर्मचारी हैं।) उन्हें खाकी रंग की पी-कैप और खाकी रंग की व्हिसल डोरी पहननी होगी। इसके अलावा हेड कांस्टेबल खाकी रंग की बेल्ट, कैप व्हिसल डोरी पहनेंगे। वहीं थाना चौकियों में तैनात कर्मचारियों को उनकी रैंक के अनुसार वर्दी में बदलाव किए गए हैं। जो लोअर या इंटर स्कूल पास हैं और आईओ नहीं हैं, उन्हें खाकी रंग की पी बैरट कैप पहननी होगी। इसके अलावा जो लोग लोअर या इंटर स्कूल पास नहीं हैं, उन्हें खाकी रंग की पी-कैप व बैरट कैप के साथ ही खाकी रंग की व्हिसल डोरी पहननी होगी। 

बता दें कि नियमों के बदलाव का आदेश 28 अक्टूबर को जारी किए गए थे। नवंबर के पहले सप्ताह के खत्म होने तक कर्मचारियों की वर्दी में बदलाव देखने को मिलेंगे। 

ये भी पढ़ें: विश्वास प्रस्ताव को लेकर फिर टली वोटिंग, पांच पार्षद बने वजह