First Cabinet Meeting: हरियाणा के मुख्यमंत्री के तौर पर नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर गुरुवार को शपथ ले चुके हैं। आज यानी 18 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ के सचिवालय में पदभार संभाला है। आज हरियाणा में नई सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई है, इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़े फैसले लिए हैं।   

एससी आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला लागू हुआ

कैबिनेट बैठक में सबसे पहले सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों का प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस होगा, इसकी फ्री सुविधा मेडिकल कॉलेज में भी दी जाएगी। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के एससी आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले को भी मंजूर कर लिया गया है, सीएम सैनी का कहना है, कैबिनेट ने उसे आज से ही लागू करने का फैसला लिया है। बैठक के दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए सैनी ने कहा, कांग्रेस के लिए नौकरी देना बिजनेस की तरह था, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को वह 'लाला की दुकान' समझते थे।

बिना खर्ची पर्ची के दी जाएंगी नौकरी- नायब सैनी

बैठक में सीएम सैनी ने कहा, किसानों की फसल का एक-एक दाना MSP पर खरीदा जाएगा। किसानों के खातों में धान की खरीद का  3,056 करोड़ रुपया जमा किया जाएगा। सीएम सैनी ने कहा, किसानों के खातों में अब तक 331 करोड़ रुपये जमा करवा दिए गए हैं। 3 लाख 44 हजार मीट्रिक टन बाजरे की फसल का अब तक  2 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा खरीद की जा चुकी है।

सीएम सैनी ने कहा, हमने 50 हजार नौकरी देने का वादा किया था, जिनमें 15 हजार नौकरियां दे चुके हैं,शेष नौकरियां भी जरुर दे दी जाएंगी। बिना खर्चा और पर्ची के युवाओं को नौकरी दी जाएगी। सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हाईकोर्ट से लिखित रूप में कहा, कि HSSC लाला की दुकान है। सैनी ने कहा कि यह पहली बार है,जब हरियाणा के युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के नौकरी मिलेगी।

Also Read: नायब सैनी के साथ कई मंत्री भी ले सकते हैं शपथ, देर रात शार्टलिस्ट किए गए इन 14 विधायकों के नाम

गरीब, महिला, किसान के हित में करेंगे काम- नायब सैनी

सैनी ने बैठक में अपराधियों को भी चेतावनी दी है, उन्होंने कहा, क्राइम में लिप्त रहते हैं, वे प्रदेश छोड़ दें नहीं तो हम सुधार कर देंगे। हमारी सरकार का वादा है कि हर व्यक्ति की सुरक्षा हम करेंगे। सैनी ने कहा, पहले से चल रही योजना को बंद नहीं किया जाएगा, उन्हें भी जारी रखा जाएगा। सैनी का कहना है, सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के अनुसार चलेंगी, हम गरीब, गरीब, महिला, किसान के हित में काम करेंगे।