Haryana Human Rights Commission: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है। इस बैठक में सीएम सैनी के साथ विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण और एक कांग्रेस विधायक भी शामिल हो सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा मानवाधिकार आयोग में खाली पड़े पदों को लेकर ये बैठक की जाएगी। बैठक में आयोग के अध्यक्ष और अन्य दो सदस्यों के नाम पर भी चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद मानवाधिकार आयोग को नया अध्यक्ष मिल सकता है और सरकार की तरफ से नियुक्ति के ऑर्डर भी जारी किए जा सकते हैं। हरियाणा मानवाधिकार आयोग में 14 महीने से चेयरमैन और दूसरे पद खाली पडे़ हैं, जिसकी वजह से हर महीने आ रही शिकायतों का समाधान नहीं हो रहा है। लोगों को इंसाफ नहीं मिल रहा है। इस संबंध में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से भी हरियाणा सरकार को जल्द से जल्द आयोग के खाली पदों को भरने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैथल के रहने वाले शिवचरण की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि मानवाधिकार आयोग के खाली पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति की जाए। मामले में हाईकोर्ट का कहना है कि, अगर अगली सुनवाई तक पद नहीं भरे जाएंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोर्ट ने यह भी कहा है कि याचिकाकर्ता को मुकदमे के लिए अपनी जेब से 50,000 रुपए देने होंगे।
निर्देश देने की मांग
बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एस के मित्तल हरियाणा मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन पद पर काम करते थे। मित्तल के सेवानिवृत्त होने के बाद दीप भाटिया के सहारे आयोग 2023 तक चल रहा था। अब आयोग में पद खाली पड़े हैं, इसलिए अब हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निर्देश देने की मांग की गई है।
Also Read: हिसार में किसान की मौत पर बवाल,मुख्यमंत्री को सौंपी गई गलत रिपोर्ट, परिजन बोले- खुद की जमीन है