Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हो चुका है। बीजेपी ने बहुमत हासिल कर प्रदेश में फिर से सरकार बनाने के दावे को पेश कर चुकी है, अब सबकी नजर सरकार के गठन पर है, जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है। चुनाव के परिणाम आने के अगले ही दिन सीएम नायब सिंह सैनी ने दिल्ली पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाकात की है। हरियाणा के सीएम कौन होंगे इस पर भी कई अटकलें लगाई जा रही है, हालांकि सीएम सैनी इस रेस में सभी से आगे दिख रहे हैं।

इस दिन हो सकता है नई सरकार का गठन

हरियाणा चुनाव से पहले ही पीएम मोदी ने खुले मंच से ऐलान कर दिया था कि हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ही होंगे। हालांकि बीजेपी के दिग्गज नेता अनिल विज भी सीएम बनने को लेकर दावा कर चुके हैं। आधिकारिक तौर पर तो नई सरकार की गठन की तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन मीडियो रिपोर्ट्स में खबरें है कि विजया दसवीं के दिन यानी 12 अक्टूबर को बीजेपी हरियाणा में नई सरकार का गठन कर सकती है।

हरियाणा में भाजपा की जीत के साथ प्रदेश के लोगों को अगली सरकार के गठन का बेसब्री से इंतजार है। बताया जा रहा है कि सरकार का गठन करने के लिए भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा में विधायकों के साथ बैठक करेगा, इसके बाद मुख्यमंत्री सहित अन्य कैबिनेट मंत्रियों की भी चर्चा होगी कि किसे क्या पद सौंपा जाए। 

एक सीएम और 2 डिप्टी सीएम के साथ बना सकती है सरकार

माना जा रहा है कि हरियाणा में बीजेपी एक सीएम और 2 डिप्टी सीएम के फॉर्मूले पर सरकार बना सकती है। इससे जाति समीकरण का ख्याल रखना आसान हो जाता है। बीजेपी को अहरीवाल से बहुत वोट मिले हैं, ऐसे में उम्मीद है कि बीजेपी यादव बहुल अहीरवाल क्षेत्र से एक उपमुख्यमंत्री चुन सकती है। इसके अलावा एक डिप्टी सीएम दलित समुदाय से बनाया जा सकता है, बीजेपी को इस बार दलितों से भी खूब वोट मिले हैं।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे सीएम सैनी

पीएम मोदी ने हरियाणा में भाजपा की जीत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने वाली है। बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस एक "परजीवी पार्टी" है, जो केवल तभी जीतती है, जब उसके गठबंधन सहयोगी द्वारा शक्ति मिलती है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र और झारखंड में गठबंधन के रूप में चुनाव लड़ रही है। 

ये भी पढ़ें:- AAP ने बिगाड़ा कांग्रेस का खेल: गठबंधन होता तो बदल जाता सारा समीकरण! देखें चौंकाने वाले आंकड़े