CM Saini Visit Rajasthan: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज 29 मार्च शनिवार को राजस्थान आएंगे। आज जयपुर के चौमूं में सैनी समाज का होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर सीएम सैनी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में राजस्थान के सैनी समाज के लोग शामिल होंगे। ऐसे में कार्यक्रम में सीएम सैनी की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Also Read: कृष्ण लाल पंवार की फिसली जुबान, सदन में लगे ठहाके; 'गब्बर' के चेहरे पर भी दिखी मुस्कान
सीएम सैनी के साथ ये नेता भी रहेंगे मौजूद
जानकारी के मुताबिक सीएम सैनी आज दोपहर करीब 2 बजे हेलीकॉप्टर से आएंगे। कार्यक्रम आयोजक मुकेश सैनी ने इसे लेकर जानकारी दी है। उनका कहना है कि समाज के सभी बंधुओं द्वारा सीएम सैनी का स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम में सीएम सैनी के अलावा कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत शामिल होंगे। इस दौरान राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद सीएम सैनी रोहतक भी आएंगे।
खबर अपडेट की जा रही