Suicide in Sonipat: सोनीपत में जनस्वास्थ्य विभाग के क्वाटर में दंपत्ति की आत्महत्या कर ली। जिससे विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच के पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। दंपत्ति ने यह कदम क्यों उठाया अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एसएफएल की टीम को मौके पर बुलाया। ताकि दंपत्ति की आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है तथा उनके पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।

पीछे से पत्नी ने लगा लिया फांसी का फंदा

जानकारी के अनुसार बलवंत जनस्वास्थ्य विभाग में बेलदार के पद पर कार्यरत था और सरकारी क्वाटर में पत्नी के साथ रहता था। सुबह बलवंत पानी चलाने के लिए घर से निकला। जब वापस लौटा तो पत्नी फांसी के फंदे पर लटकती मिली। पत्नी के फांसी लगाकर जान देने के बाद बलवंत ने भी कीटनाशक खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। जब साथी कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो दंपत्ति को मृत पाया और घटना की सूचना पुलिस व विभागीय अधिकारियों को दी। जिससे विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस एसएफएल की टीम के साथ मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

पारिवारिक कलह या फिर…

बलवंत व उसकी पत्नी ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल यह पुलिस के लिए एक पहेली बनी हुई है। घटना के पीछे पति व पत्नी के बीच कोई विवाद था या फिर पारिवारिक परेशानी। ड्यूटी को लेकर दंपत्ति किसी परेशानी में था या फिर कोई दूसरा कारण। यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा, परंतु तब तक दंपत्ति की आत्महत्या को लेकर ऐसे सवाल हर किसी के जहन में उठते रहेंगे। मृतकों के परिजनों के बयान और मौके पर मिले साक्ष्य आत्महत्या के इस रहस्य की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।