Gurugram: राजेंद्रा पार्क थाना एरिया की धनकोट नहर में मिले युवक के शव की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे में सुलझा लिया। युवक की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर की थी और शव को कट्टे में बांधकर धनकोट नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपित दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है। हत्या करने के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

धनकोट नहर जाल में अटका मिला था शव

पुलिस को सूचना मिली कि धनकोट नहर में अज्ञात का शव जाल में अटका हुआ है। जिस पर पुलिस द्वारका एक्सप्रेस-वे सेक्टर-99 नहर के निकट पहुंची। पुलिस को मौके पर नहर सफाई कर्मचारी ने बताया कि वह सुबह नहर के टैलपानी जाल से कचरा निकाल रहा था। इस दौरान एक कट्टा जाल में रुका हुआ दिखाई दिया। उसने फावड़े से उसे हटाने का प्रयास किया तो कट्टा खुल गया, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव था। पुलिस ने शव की शिनाख्त के प्रयास शुरु कर दिए। वहीं राजेन्द्रा पार्क थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके पुलिस की सीन-ऑफ-क्राईम, एफएसएल व फिंगरप्रिंट की टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर निरीक्षण करवाया।

मृतक की पहचान यूपी निवासी पुष्पेंद्र के रूप में हुई

सेक्टर-10 से एक युवक के गुमशुदा होने पर उसके परिजनों से शव की पहचान कराई गई तो मृतक के हाथ पर गुदे पीवीकेवाई से उसकी पहचान हो सकी। मृतक यूपी के फिरोजाबाद का पुष्पेंद्र था, जो यहां एक कंपनी में काम करता था। मामले में फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच के प्रभारी एसआई अमित कुमार की टीम ने कार्रवाई करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले दंपत्ति को सरस्वती एनक्लेव गुरुग्राम से काबू कर लिया। आरोपितों की पहचान नीलम व उसके पति यूपी के एटा निवासी रामनिवास के रुप में हुई, जो गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव में रहते हैं।

कंपनी में साथ काम करने पर बने प्रेम संबंध

आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रामनिवास ऑटो चलाने का काम करता है। जबकि उसकी पत्नी नीलम व पुष्पेन्द्र एक ही कम्पनी में काम करते थे। दोनों के बीच प्रेम सम्बन्ध बन गए। जब इस बाबत महिला के पति रामनिवास को पता चला तो उसने नीलम के साथ मिलकर पुष्पेन्द्र की हत्या करने की योजना बनाई। योजना अनुसार नीलम बीती 8 जून को पुष्पेन्द्र से कम्पनी में मिली और उसे रात को 2 बजे अपने कमरे पर आने के लिए कहा। नीलम के कहे अनुसार पुष्पेन्द्र नीलम के कमरे पर पहुंच गया। जहां नीलम ने अपने पति रामनिवास के साथ मिलकर पुष्पेन्द्र के मुंह में कपड़ा डाला और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। वहीं हत्या करने के बाद शव को एक कट्टे में बांध दिया। इसके बाद रामनिवास शव को अपने ऑटो रिक्शा में रखकर ले गया और धनकोट नहर में फेंककर अपने कमरे पर वापस आ गया।