Panipat Robbery: हरियाणा के पानीपत के रहने वाले एक व्यक्ति से साइबर ठगों ने बीमा कंपनी के अधिकारी बनकर 67 लाख रुपये ठग लिए। बताया गया की पीड़ित ने अपना बीमा बंद करवा दिया था। उसे 14 लाख रुपए मिलने थे। लेकिन, साइबर ठगों ने उसे फोन पर अपने जाल में फंसाया और कई बार फोन और मैसेज कर के लाखों की राशि हड़प ली। ठगों ने सभी राशि रिफंडेबल बताई थी। लेकिन, लगातार रुपये जाते देख व्यक्ति रशीद कुमार को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। 

वॉट्सऐप पर हुई थी बातचीत

साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में रशीद कुमार ने बताया कि वह न्यू विकास नगर, तहसील कैंप का रहने वाला है। उसने साल 2018 में एक बीमा कंपनी से बीमा करवाया था, जिसे उसने 2022 में बंद करवा दिया था। उसके पास लगभग 14 लाख रुपये बीमा कंपनी से आने वाले थे। वहीं 15 दिसंबर को उसके वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया।

जिस पर मोहन पाठक नामक व्यक्ति ने खुद को भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस का रीजनल का मैनेजर बताते हुए अपनी ID भेजकर उसे कहा कि आपका मैक्स पॉलिसी के तहत जो पैसा आना था, वो उनकी कंपनी में मर्ज हो गया। उसने दोनों पॉलिसियों का पैसा रिफंड करने का लालच देकर बैंक खाते का डिटेल ले लिया और रशीद ने ऑनलाइन एक फॉर्म भी भर दिया।

ऑनलाइन मांगे जा रहे थे पैसे  

16 दिसंबर को उसे फिर एक मैसेज आया। इसमें ठग ने उससे 11 लाख रुपये की मांग की और कहा कि उसे यह राशि वापस दे दी जाएगी। रशीद ने मांगी गई राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। 26 दिसंबर को अखिलेश पटेल नाम के व्यक्ति ने IGMS फंड मैनेजर बताते हुए रशीद को ई-मेल भेजी, जिसमें उसने बीमा राशि 36 लाख 72 हजार 615 रुपये की फाइल तैयार होने की जानकारी दी।

Also Read: Road Accident: 2 कारों की टक्कर में मां बेटा सहित 3 की मौत

इसके बाद उसने भी अलग-अलग बातों में फसाकर उससे 11 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए। 27 दिसंबर को उसकी कुल 57 लाख की रकम तैयार होने की बात कह कर टीसीएस की 15 लाख फीस मांगी। जो उसे वापस भी करने की बात कही थी। इस तरह से साइबर ठगों ने रशीद से कई बार में लगभग 67 लाख रुपये की ठगी कर ली।