Two Brothers Death in Jhajjar: झज्जर में 7 अप्रैल को नहर में डूबे किशोर का शव अकेहड़ी मदनपुर स्थित पंप हाऊस से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान रोहतक की न्यू जनता कॉलोनी निवासी लगभग  12 वर्षीय अनिकेत पुत्र मोनू के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 7 अप्रैल को अनिकेत अपने बड़े भाई हिमांशु और अन्य दोस्तों के साथ रोहतक से गुजरने वाली नहर में नहाने के लिए गया था। इस दौरान जब हिमांशु नहर के तेज बहाव में डूबने लगा, तो अनिकेत भी उसे बचाने के लिए नहर में उतर गया।

हादसे में दो भाई की मौत

इस हादसे में दोनों भाई नहर में डूब गए थे। बाद में रोहतक पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाकर चार दिन बाद 11 अप्रैल को हिमांशु के शव को बरामद कर लिया था, जबकि अनिकेत की तलाश की जारी थी। अब जाकर अनिकेत का शव बुधवार की देर शाम अकेहड़ी मदनपुर पंप हाऊस से मिला। मृतक अनिकेत 7वीं कक्षा का छात्र था। उसके पिता मोनू दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते हैं।

Also Read: गुरुग्राम में युवक की हत्या, मजाक करने पर ले ली जान, दो आरोपी गिरफ्तार

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

इस मामले के जांच अधिकारी जोगेंद्र ने बताया कि क्षेत्र के अकेहड़ी मदनपुर पंप हाऊस से एक किशोर का शव मिला था। इसकी सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और  शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल में भेज दिया गाया। मौके पर परिजनों के पहुंचने पर मृतक के पिता मोनू के बयान के आधार पर पुलिस द्वारा  इत्तफाकिया कार्रवाई अमल में लाई गई है। वहीं, पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।