बावल/रेवाड़ी: औद्योगिक एरिया में बणीपुर के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का गला-सड़ा शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। शव की शिनाख्त कराने के प्रयास किए गए, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में पुलिस ने शव को अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। युवक की हत्या से इनकार नहीं किया जा रहा। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

झाड़ियों से आ रही थी दुर्गंध, पड़ा हुआ था शव

औद्योगिक एरिया में बणीपुर के पास एक रास्ते से गुजर रहे लोगों ने दुर्गंध आने पर झाड़ियों में जाकर देखा तो वहां एक शव पड़ा हुआ था। शव काफी सड़ चुका था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अनुमान लगाया जा रहा है कि शव लगभग एक सप्ताह पुराना है, जो बुरी तहर गला हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुला लिया। मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के पुलिस थानों में सूचना भेज दी। पुलिस के अनुसार मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम व शव की शिनाख्त होने के बाद ही चल सकेगा, लेकिन हत्या से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

फंदे पर लटका मिला दुकानदार का शव

बहादुरगढ़ में झज्जर रोड स्थित एक बिजली की दुकान में दुकानदार का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। प्रारंभिक तौर पर दुकानदार द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आ रही है, हालांकि असल पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।