Dog Attack in Fatehabad: फतेहाबाद के ग्रीन पार्क कॉलोनी में एक पालतू कुत्ते ने 10 साल के बच्चे को बुरी तरह से नोंच लिया। बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां के डॉक्टरों ने उसे अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया। यहां से बच्चे को अब गुरुग्राम ले जाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चा अपने परिवार के साथ गुरुग्राम से फतेहाबाद रिश्तेदार के यहां आया था और यहां से सिरसा शादी में जाने वाला था। इस मामले में जिला पुलिस ने ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी श्याम लाल के बयान पर कुत्ते के मालिक सुखविंदर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है।

कुत्ते के हमले की सीसीटीवी फुटेज आई सामने

इस कुत्ते के हमले को लेकर सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें यह दिखाई दे रहा है कि घर के बाहर कुत्ता बच्चे पर हमला कर रहा है। पुलिस को दी जानकारी में श्याम लाल ने बताया कि पड़ोस में सुखविंदर किराए के मकान में रहता है। उसका एक पालतू कुत्ता है, जो कि काफी खूंखार किस्म का है। आरोप है कि मालिक अपने कुत्ते को सुबह और शाम को बिना पट्टे के ही खुले में घूमने के लिए छोड़ देता है।  

श्याम लाल ने आगे बताया कि 3 मार्च को भी उसने अपने कुत्ते को खुलेआम छोड़ दिया। उसके घर पर गुरुग्राम से साली के बच्चे आए थे। शाम को लगभग साढ़े 6 बजे साली का पोता समर अरोड़ा जो 10 साल का है, वह गली में दो कुत्तों के छोटे बच्चों को बिस्कुट खिला रहा था। इस दौरान पड़ोसी के कुत्ते ने समर अरोड़ा पर हमला कर दिया और बुरी तरह से नोंच लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी सुखविंदर के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Also Read: Dog Attack: राजधानी में नहीं थम रहा कुत्तों का आतंक, वजीराबाद में कई बच्चों को बनाया शिकार

10 साल की बच्ची पर पिटबुल कुत्ते ने किया हमला

कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में कुछ समय पहले गाजियाबाद के शालीमार गार्डन 10 साल की बच्ची पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया था। बच्ची के आंख, मुंह और जांघ के पास काफी गहरा घाव हो गया था। घायल बच्ची को कौशांबी मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले बच्ची को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल और अन्य निजी अस्पताल में ले जाया गया था, जहां पर उसका इलाज नहीं हुआ था।