Lok Sabha Elections 2024: हिसार लोकसभा सीट की जेजेपी उम्मीदवार और अपनी मां नैना चौटाला के समर्थन में  जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला आदमपुर हलके में चुवाव प्रचार के लिए पहुंचे। साथ ही उन्होने लोगों से वोट डालने की अपील भी की। इस चुनाव प्रचार के समय दुष्यंत चौटाला ने जनता से सवाल किया कि जब उचाना में महिलाओं के कपड़े फाड़े जा रहे थे, तब आप कहां थे।

यह सुनकर वहां मौजूद लोग उन पर भड़क गए और इसके बाद उनसे ही उल्टा सवाल पुछ लिया जब किसान आंदोलन के दौरान शुभकरण की गोली लगने से उसकी मौत हुइ थी तब आप कुछ क्यों नहीं बोले।

किसानों ने किया था विरोध

बता दें कि वह जब चूली देशवाली गांव पहुंचे तो पगड़ी संभाल जट्‌टा प्रधान सतीश बेनीवाल के नेतृत्व में सभी किसानों ने उनका विरोध किया। जब किसानों ने जब  उनसे सवाल किया तो वहां मौजूद लोगों और उनके बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। किसानों ने उनसे यह भी सवाल  किया कि जब साढ़े 7 सौ किसान मरे तब आपने एफआईआर के लिए बोला? तब आपने कोई बयान दिया? उस समय तो आप सत्ता का सुख भोगने में लगे हुए थे।

Also Read: 2014 के बाद करनाल आएंगी मायावती, दशहरा ग्राउंड में जनसभा को करेंगे संबोधित 

दुष्यंत हुए आहत

इस पर दुष्यंत ने कहा कि अपके विरोध का यह तरीका सही नहीं है। पहले आप लोग गांव में बुलाते और फिर हमारा ही विरोध करते हैं। उसके बाद सोशल मीडिया पर इसे  लाइव चलाकर उस पर लाइक बढ़ाते हो। सोचते हो कि अपना काम भी हो जाएगा और सामने वाले की बेइज्जती भी हो जाएगी। दुष्यंत ने कहा कि आज आप लोगों की टिप्पणी से बहुत आहत हूं।