Sonipat: बिजली चोर अलग-अलग तरीके से बिजली चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं, जिसके कारण बिजली निगम के राजस्व को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे ही मामले मंगलवार देर रात बिजली निगम की टीमों के सामने आए। बिजली निगम व इंफोर्समेंट ब्यूरो की ओर से बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। मंगलवार रात 11 बजे से बुधवार तड़के 5 बजे तक 32 टीमों ने विभिन्न स्थानों पर छापा मारा। इस दौरान बिजली निगम की ओर से 90 कनेक्शन काटे गए और उपभोक्ताओं पर 17.14 लाख रुपए जुर्माना ठोका गया।

रात 11 बजे फील्ड में उतरे बिजली निगम के अधिकारी

बिजली चोरी रोकने के लिए मंगलवार रात 11 बजे बिजली निगम के अधिकारी व कर्मचारी फील्ड में उतरे। विभिन्न स्थानों पर जाकर टीमों ने बिजली चोरी पकड़ी। शहर में जहां मीटर टेम्परिंग करके अधिकतर बिजली चोरी होती हुई पकड़ी गई, वहीं आउटर के क्षेत्र में लाइन पर कुंडी लगाकर बिजली चोरी के केस मिले। अधीक्षक अभियंता गीतूराम तंवर अपनी टीमों से हर तीन घंटे में जानकारी लेते रहे। बुधवार तड़के पांच बजे तक चली कार्रवाई में 90 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। इस दौरान कुंडी कनेक्शन के जरिए बिजली चोरी करने वालों के सबूत जुटाए गए। 48 घंटे के अंदर जुर्माना नहीं भरने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विजिलेंस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

सर्दी के सीजन में बढ़ रही थी चोरी

सर्दी के सीजन में भी बिजली की चोरी जारी है। सर्दी के मौसम में उपभोक्ता रॉड, हीटर, गीजर का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इससे बिजली की खपत ज्यादा होती है और लाइन पर लोड बढ़ जाता है। इससे निगम को घाटा भी झेलना पड़ता है। बिजली चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए बिजली निगम सख्त हो गया है। अधीक्षक अभियंता गीतूराम तंवर ने सभी कार्यकारी अभियंता व उपमंडल अभियंता व इंफोर्समेंट ब्यूरो के इंचार्ज इंस्पेक्टर जनक सिंह ने अपनी टीमों को निर्देश दिए। रात के समय में लोग कुंडी डालकर बिजली चोरी करते है। ऐसे में रात के समय लोड बढ़ना शुरू हो जाता है।

केबल तार काटकर लगाते हैं कुंडी

सर्दी में लोग गर्म पानी या अलाव के लिए हीटर का प्रयोग करते हैं। चोरी के भी कुछ लोग नए-नए तरीके अपनाते हैं। शहर में अधिकांश जगह पर बिजली के तारों पर केबल लगाई हुई है। इन पर चोरी कर पाना मुश्किल होता है। फिर भी लोग इन केबल तारों में कट कर लेते है और मौका पाकर कुंडी लगाते है। इससे करंट की भी आशंका रहती है, पर लोग बाज नहीं आ रहे। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बिजली चोरी के मामले मिल रहे हैं। ग्रामीण में तो लोग सीधा डिग्गियों में रॉड लगाते हैं। यह हकीकत बिजली निगम टीम के छापेमारी में सामने आई। यहां तक कि लोग खंभे में कट लगाकर चोरी से तारें नीचे ही नीचे घर में ले जाते हैं।

बिजली चोरी करने वालों पर लगाया जुर्माना 

बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता गीतूराम तंवर ने बताया कि सर्दी के समय अधिकतर उपभोक्ता सीधे कुंडी डालकर बिजली चोरी करते हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को पकड़ने के लिए कार्रवाई की गई। बिजली निगम व इंफोर्समेंट ब्यूरो की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 90 कनेक्शन काटे और बिजली चोरी करने वालों पर 17.14 लाख रुपए का जुर्माना किया गया।