Faridabad Society: हरियाणा के फरीदाबाद में बीपीटीपी क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, बीपीटीपी क्षेत्र में 75 स्थित टेररा सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड सुपरवाइजर और सोसाइटी के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि 20 से 25 युवक हथियार लेकर सोसाइटी में घुसते हैं और लोगों के साथ मारपीट करते हैं। इस घटना के बाद से सोसाइटी के लोगों में दहशत का माहौल है।
लिफ्ट में फंसे महिला और बच्चा
दरअसल, सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि बुधवार की रात लाइट चली गई। जिसके चलते है लिफ्ट में एक महिला और 3 साल का बच्चा अंदर फंस गया। इसके बाद लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड को जनरेटर ऑन करके लिफ्ट को चालू कर दें, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने सुपरवाइजर से बात करने के लिए कह दिया और सुपरवाइजर ने भी जनरेटर चलाने से मना कर दिया। ऐसे में महिला और बच्चा करीब 15 से 20 मिनट कर लिफ्ट में फंसे रहे।
सुपरवाइजर से हुआ विवाद
इसके बाद जब सोसाइटी के लोगों ने सुपरवाइजर के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की, तो उसने सोसाइटी के लोगों से बदतमीजी करना शुरू कर दिया। सुपरवाइजर ने लोगों के साथ मारपीट भी की। इसके अवाला सुपरवाइजर ने सोसाइटी में अपने कई साथियों को बुलाकर लोगों की पिटाई करवा दी। ऐसे में कई लोग घायल हुए हैं।
20 लोग हथियार लेकर घुसे
वहीं, इस संबंध में सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर को सूचना दी, तो बिल्डर की ओर से भी कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिला। मामला सिर्फ इतने में ही खत्म नहीं हुआ। इसके बाद अगले दिन सुबह के वक्त करीब 20 से 25 लोग हथियार लेकर सोसाइटी के अंदर घुस गए। यह सारी घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोसाइटी के लोगों ने इसको लेकर पुलिस में भी शिकायत की, लेकिन लोगों का कहना है कि पुलिस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है।