Meri Fasal Mera Byora scheme: देश की अर्थव्यवस्था में कृषि एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और सरकार किसानों को समर्थन देने के लिए लगातार योजनाएं बना रही हैं। ऐसी ही एक महत्वपूर्ण पहल हरियाणा राज्य में भी 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' योजना की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य किसानों और उनकी फसलों के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करना है। 

इस योजना के लिए राज्य सरकार ने एक पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर किसान अपना रजिस्ट्रेशन कर किसान कई प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही योजनाओं पर सब्सिडी और इसका लाभ लेने के अलावा फसल के नुकसान होने पर मुआवजा भी प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना का लाभ उन किसानों को भी दिया जाएगा, जो राज्य के नहीं हैं, लेकिन हरियाणा में खेती करते हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको fasal.haryana.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। 

'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' योजना का उद्देश्य

-प्राकृतिक आपदा बारिश, ओलावृष्टि से फसल खराब होने से सही समय पर सहायता प्रदान करना ।

-खाद्य, बीज, ऋण और कृषि उपकरणों की सब्सिडी समय पर उपलब्ध कराना।

-फसल की बुवाई-कटाई का समय और मंडी संबंधित जानकारियां उपलब्ध करना।

योजना के फायदे

सरकारी योजनाओं तक बेहतर पहुंच: मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत पंजीकरण करके, किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं, सब्सिडी, ऋण और अन्य कृषि सहायता कार्यक्रमों तक बेहतर पहुंच प्राप्त होती है।

बेहतर लक्षित सहायता: सरकार व्यक्तिगत किसानों की विशिष्ट आवश्यकताओं, जैसे बीज, उर्वरक, सिंचाई सुविधाएं और तकनीकी मार्गदर्शन के आधार पर लक्षित सहायता प्रदान की जाएगी है।

समय पर फसल बीमा: फसल की सटीक जानकारी किसानों को तुरंत फसल बीमा लाभ प्राप्त करने में सक्षम बनाती है, जिससे उन्हें प्राकृतिक आपदाओं, कीटों या बीमारियों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।

कुशल संसाधन आवंटन: एकत्र किया गया डेटा सरकार को संसाधनों को प्रभावी ढंग से आवंटित करने में मदद करता है, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि किसानों को पर्याप्त समर्थन और सुविधाएं प्राप्त हों।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा स्कीम के लिए जरूरी दस्तावेज

-भूमि दस्तावेज जैसे खसरा, खतौनी, या जमाबंदी।

-रद्द चेक या पासबुक कॉपी सहित बैंक खाते का विवरण।

-आधार कार्ड या पहचान का कोई वैध प्रमाण।

ऐसे कर सकते हैं पंजीकरण

-सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट  fasal.haryana.gov  पर जाकर अपना पंजीकरण करना होगा

-इसके बाद आपको इसके होम पेज पर जाकर किसान अनुभव पर क्लिक करना होगा।

-अब एक पेज खुलकर आएगा इस पर आपको किसान पंजीकरण (हरियाणा) के लिंक पर क्लिक करना है।  

-इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा भरें और अब आप लॉग इन कर सकते हैं।

Also Read: यात्रियों को मिलेगी सुविधा: नरेना स्टेशन पर 12 से 20 मार्च तक रूकेंगी रेल, 12 ट्रेनों के ठहराव को दी मंजूरी

-आपके स्क्रीन पर मेरी फसल मेरा ब्यौरा के में पंजीकरण का आवेदन खुल जाएगा इसमें पूछी गई डिटेल्स को भरें।

-डिटेल भरने के बाद आप आवेदन फॉर्म को चेक करके सबमिट कर दें।

-अंत में होम पेज पर जाकर प्रिंटआउट निकाल लें।