Gurugram: सेक्टर 82 स्थित मैप्सको कासाबेला सोसाइटी की लिफ्ट में दस वर्षीय बच्ची व उसके पिता करीब एक घंटे तक फंसे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद सोसाइटी प्रबंधन की टीम ने दोनों को बाहर निकाला। लिफ्ट में फंसे रहने के चलते उनकी तबियत खराब हो गई। लिफ्ट पहले भी कई बार खराब हो चुकी है, जिसको बदलने के लिए सोसाइटी निवासियों ने आरडब्ल्यूए और सोसाइटी प्रबंधन को शिकायत दी, लेकिन इसके बावजूद लिफ्ट नहीं बदलने से निवासियों में खासा रोष है।

15वीं मंजिल पर रहता है पीड़ित परिवार

दरअसल, सेक्टर 82 स्थित मैप्सको कासाबेला सोसाइटी के बी टू टावर में 15वीं मंजिल पर मनीष बटवारा अपनी पत्नी नेहा व 10 वर्षीय बच्ची के साथ रहते हैं। नेहा के अनुसार बुधवार रात उनके पति मनीष बटवारा और उनकी बेटी ग्राउंड फ्लोर से फ्लैट में लिफ्ट के जरिए आ रहे थे। अचानक चौथे फ्लोर पर आते ही लिफ्ट में जोर से झटका लगा। वहीं लिफ्ट दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच आकर फंस गई और दरवाजा नहीं खुला। झटका लगने से एक साइड का दरवाजा टेढ़ा हो गया। मनीष ने फोन करके अपने घर पर सूचना दी, इसके साथ ही प्रबंधन को भी जानकारी दी।

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को लिफ्ट से निकाला

लिफ्ट में बाप बेटी के फंसे होने की सूचना के बाद सोसाइटी प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे तक लिफ्ट को खोलने का प्रयास करती रही। मौके पर मदद के लिए सोसाइटी निवासी भी पहुंच गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सोसाइटी प्रबंधन की टीम ने दोनों को बाहर निकाला। लिफ्ट में फंसे रहने के चलते उनकी तबियत खराब हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि लिफ्ट पहले भी कई बार खराब हो चुकी है। कई बार शिकायत करने के बावजूद खराब लिफ्ट को बदला नहीं गया।