टीम हरिभूमि। बेखौफ बदमाशों के सामने हरियाणा में पुलिस असहाय बनी हुई है। हिसार में तीन दिन में तीन व्यापारियों से चौथ मांगने की घटना के आरोपियों का पुलिस अभी तक सुराग भी नहीं लगा पाई थी कि शुक्रवार को रेवाड़ी में बदमाशों ने शहर में दो स्थानों पर फायरिंग कर दहशत फैला दी। गुरुग्राम में डिलीवरी ब्वॉय बनकर आए दो बदमाशों ने छह गोलियां मारकर एक युवक की हत्या कर सनसनी फैला दी। इन दोनों मामलों में भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। बदमाशों के सामने पुलिस बेबस है तो विपक्ष लचर कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरना का कोई मौका नहीं छोड़ रहा है।

दरवाजा नहीं खोला तो फायरिंग कर धमकाया 

रेवाड़ी। शहर के देव नगर निवासी प्रियंका ने बताया कि रात के समय साहिल अपने भाई योगेश के साथ आया और गालियां देते हुए कहा कि एक भाई को तो पहले मार दिया, अब दूसरे की बारी है। जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो आरोपियों ने फायरिंग की और धमकी देते हुए भाग गए। प्रियंका ने आरोप लगाया कि उसके पति को पहले भी फोन पर धमकी दी जा चुकी है। रामपुरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करने के बाद उनकी तलाश शुरू कर दी।

पिस्टल के बट से वार कर गोली दागी

रेवाड़ी सैटरिंग की सीढ़ी लेने गए के कुतुबपुर में व्यक्ति ने हमला कर फायरिंग करने का आरोप लगाया। मुकुल ने बताया कि रात वह अपने दोस्त नक्शु सैटरिंग स्टोर से सीढ़ी लेने के लिए गया था। जहां पहुंचते ही नक्शु ने पहले उस पर पिस्टल के बट से हमला किया और फिर फायरिंग कर दी। जिसमें वह बाल बाल बचा और भागकर अपनी जान बचाई।

बदमाशों ने टारगेट कर मारी 6 गोलियां 

गुरुग्राम के गांव उलावास मार्केट में डिलीवरी ब्वॉय बनकर आए दो बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मृतक की पहचान गांव कादरपुर निवासी अनुज कुमार के रूप में हुई है। हमलावर फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो और ब्लिंकिट की टी-शर्ट पहनी हुई थे तथा रात करीब आठ बजे घटना को अंजाम दिया। अचानक हुई फायरिंग से आसपास भगदड़ मच गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश शुरू की।