Fire in Panipat: पानीपत में मुख्य डाकघर में आज सोमवार को अचानक ही भीषण आग लग गई। डाकघर के अंदर से धुआं उठता देख लोगों ने इसकी जानकारी कंट्रोल रूम नंबर पर दी। जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग को बूझाने की कोशिश शुरू कर दी गई। फिलहाल, यह प्रयास किया जा रहा है कि आग को बाहर से बुझा कर दमकलकर्मी अंदर जाएं। लेकिन यह आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई है।  

उपभोक्ताओं को हो सकती है परेशानी

जानकारी के अनुसार हाली पार्क के पास स्थित ऑफिस में यह आग सुबह लगभग  8:10 बजे लगी थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। ऑफिस के अंदर विभाग के महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे। जो  इस आग के कारण  जलकर राख हो चुके है। कहा जा रहा है कि आग वहां रखे कंम्प्यूटर सिस्टम में भी लगी होगी, तो उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा सकता है। क्योंकि उनका सारा डेटा वहां रखे सिस्टम में ही मौजूद होता है।

Also Read: नारनौल के लघु सचिवालय में आग का तांडव, NIC और एक्साइज एंड टैक्सेशन के रिकॉर्ड्स जलकर राख 

डाकघर में मिली थी पासपोर्ट बनवाने की सुविधा

बताया जा रहा है कि लगभग 4 साल पहले पानीपत के इस मुख्य डाकघर में पासपोर्ट बनवाने की भी सुविधा दी गई थी। पानीपत एक औद्योगिक शहर है, जो  कंबल और  हैंडलूम उद्योग यहां की पहचान है। जहां पर लोग व्यापार करने के लिए विदेशों में यात्रा के लिए जाते रहते हैं।