Fire in Mini Secretariat: नारनौल में आज रविवार सुबह लघु सचिवालय की चौथी मंजिल पर अचानक ही भीषण आग लग गई। कहा जा रहा है कि यह आग सुबह लगभग 5:30 बजे लगी थी। जब लोगों को इस आग का पता चला तो दमकलकर्मी और प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, वहां नेशनल इंफॉर्मेशन सेंटर (NIC) का ऑफिस है।

इस बिल्डिंग में कई अन्य सरकारी दफ्तर भी मौजूद है। बताया जा रहा है कि इस आग के कारण एक्साइज एंड टैक्सेशन और एनआईसी के ऑफिस को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। आग में ऑफिस में रखे कई रिकॉर्ड्स जल कर राख हो गए।

एडीसी ने दी ये जानकारी

एडीसी दीपक बाबूलाल ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह ही मिल गई थी, लेकिन यह आग किन कारणों से लगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं पता चल पाया है। आग के हुए नुकसान का अनुमान भी नहीं लगाया जा सकता है। हालांकि, दो सरकारी ऑफिस को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। आग अधिक फैलने के कारण दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। चौथी मंजिल पर आग होने के कारण दमकलकर्मियों  को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Also Read: हिसार में आग लगने से 2 कार जलकर राख, धोबी घाट के पास पार्किंग में हुआ हादसा 

कहा जा रहा है कि कार्यालय में कई कंप्यूटर रखे हुए थे। वहीं, पूरे ऑफिस में लकड़ी का फर्नीचर लगा था और आग लगने से यह सब जलकर खाक हो गया है। फिलहाल, वहां के अधिकारियों ने बताया कि इस आग में किस प्रकार के रिकॉर्ड्स जलकर नष्ट हुए है।