Gangster Raju Bhati News: हरियाणा के फरीदाबाद जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर राजू भाटी की आज रविवार को अचानक मौत हो गई है। राजू भाटी की मौत बीमारी के कारण हुई है। पुलिस ने बताया कि पेट में इन्फेक्शन की समस्या को लेकर राजू भाटी का पिछले 2 दिन से फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था। यहीं पर आज रविवार को उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, राजू भाटी यूपी के भूसैनी गांव का रहने वाला था। उसकी उम्र 41 वर्ष थी वह फरीदाबाद के नीमका जेल में सजा काट रहा था। गैंगस्टर भाटी पर विभिन्न राज्यों के थानों में 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

जज की निगरानी में हुआ शव का पोस्टमार्टम

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त राजू भाटी की मौत हुई, उस दौरान अस्पताल में राजू भाटी का भाई संजय भाटी भी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि रविवार की देर रात करीब 2 बजे राजू की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने कैदी वार्ड में जाकर राजू भाटी का चेकअप किया। फिर उसे इमरजेंसी वार्ड में लेकर गए। वहां पर डॉक्टरों ने उसे इलाज चल रहा था। लेकिन, आज सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर राजू भाटी की मौत हो गई है। राजू भाटी की मौत की खबर उसके परिजनों को दे दी गई है। राजू भाटी के शव का पोस्टमार्टम जज की निगरानी में अस्पताल में किया गया। उसके बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई शुरू की है। बता दें कि राजू भाटी की गिनती कुख्यात गैंगस्टर में होती थी। वह फरीदाबाद जेल में वह उम्रकैद की सजा काट रहा था।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली के तड़ीपार बदमाश सूरजभान उर्फ बल्लू पहलवान की फरीदाबाद में गोलियों से भूनकर हत्या

फरीदाबाद में दर्ज थे ये मामले 

बता दें कि फरीदाबाद में राजू भाटी के खिलाफ 2012 में थाना सेक्टर-55 में वसूली के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद 2014 में थाना सेंट्रल में चोरी का, 2019 में थाना सदर बल्लभगढ़ में प्रिजन एक्ट 42 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं, पलवल में राजू के खिलाफ 28 मार्च 2018 को थाना सदर में अपहरण, वसूली, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। दो मई 2018 को पलवल के सदर थाना में डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। 12 जून 2015 को कैंप थाना में मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा भी अलग-अलग राज्यों में विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज किया गया था।