Jind: गोहाना रोड पर पुराना धागा मिल के निकट बीती देर रात सिक्योरिटी गार्ड को बातों में उलझाया फिर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर डोगा बंदूक तथा आधा दर्जन कारतूस को छीनकर फरार हो गया। लाइन थाना पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। धागा मिल के निकट रहने वाले कुलदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक रोड पर एक गाड़ी की एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर कार्यरत है। 

बीती देर शाम वह स्कूटी पर सवार होकर घर से एजेंसी में ड्यूटी के लिए निकला था। गोहाना रोड पर पहुंचते ही चादर ओढ़े हुए एक युवक ने उसे रोक लिया। पहले युवक ने उससे उसकी पेट तथा हार्डवेयर की दुकान के बारे में पूछा फिर गोदाम की जरूरत के बारे में बताया। जब वह युवक के साथ बातचीत कर रहा था। इस दौरान युवक ने मिर्ची पाउडर उसकी आंखों पर फेंक दिया। इसके बाद उसकी दोनाली डोगा बंदूक तथा आधा दर्जन कारतूस छीन कर फरार हो गया। 

राहगीरों के सहयोग से कुलदीप ने घटना की सूचना पुलिस तथा परिजनों को दी। बाद में पुलिस ने संदिग्ध युवक की धर पकड़ के लिए तलाशी अभियान भी चलाया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने कुलदीप की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति कर एजेंसी में गार्ड के पद पर कार्यरत है! फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है! मामले की जांच की जा रही है।