Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 82 ए से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक ऑर्थोपेडिक डॉक्टर के क्लीनिक में घुसकर एक शख्स ने पिटाई कर दी है। पीड़ित डॉक्टर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 

पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 39 वर्षीय पीड़ित डॉक्टर पीयूष यादव ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को एक मरीज उनके क्लीनिक पर आया था। उसने कंधे में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद डॉक्टर ने उसकी जांच की। लेकिन जब मरीज ने चेकअप के बाद डॉक्टर को सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते देखा तो वह नाराज हो गया। 

ये भी पढ़ें:- PGIMS के डॉक्टरों ने किया कमाल, 10 घंटे चले ऑपरेशन के बाद मरीज को मौत के मुंह से निकाला बाहर

मरीज ने डॉक्टर के साथ की मारपीट 

इसके बाद उस मरीज ने डॉक्टर यादव के साथ झगड़ा करना और अपशब्द कहने शुरू कर दिए और उसके साथ आए एक व्यक्ति ने भी उन्हें कई थप्पड़ मारे थे। इस मामले में डॉक्टर यादव की शिकायत पर खेड़की दौला थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। 

डॉक्टर पीयूष यादव ने आरोपियों पर लगाया आरोप 

डॉक्टर पीयूष यादव ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके क्लीनिक के ठीक ऊपर एक जिम है। उन्होंने कई बार जिम मालिक के खिलाफ तेज आवाज में म्यूजिक बजाने की कमर्शियल कॉम्प्लेक्स प्रबंधन से शिकायत की है। ऐसा भी हो सकता है कि जिम के मालिक ने ही उन दोनों संदिग्धों को मुझे मारने के लिए भेजा हो।

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। खेड़की दौला थाने के इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि संदिग्धों की पहचान करने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही हैं। जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ा जाएगा।