Haryana Budget Session 2025-26 Live: आज (19 मार्च) को हरियाणा बजट सत्र का 8वां दिन है। विधानसभा में पहले प्रश्नकाल की समाप्ति के बाद बजट पर चर्चा की जा रही है। इस दौरान सभी विधायक सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। इससे पहले बीते सोमवार (17 मार्च) को सीएम नायब सैनी ने सदन में हरियाणा का बजट पेश किया था, जिसको लेकर आज और कल दो दिनों तक विधानसभा में चर्चा की जाएगी। 

महिला विधायक ने कहे आपत्तिजनक शब्द

बजट सत्र की कार्रवाई के दौरान गुरुग्राम के पटौदी से बीजेपी की महिला विधायक बिमला चौधरी ने सदन में सीएम सैनी के बजट की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने जमालपुर चौक पर गंदे पानी की निकासी का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने एक किस्से का जिक्र किया, जिसके दौरान उन्होंने आपत्तिजनक शब्द बोल दिया। इस पर सभी लोग हंसने लगे। हालांकि स्पीकर हरविंदर कल्याण ने इस पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि विधायक बिमला चौधरी ने अभी जो शब्द कहा, ये उचित नहीं है। इसके बाद बिमला चौधरी ने सदन में माफी मांगी।

कांग्रेस विधायक ने सरकार को घेरा

बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक विकास सहारण कई मुद्दों को सरकार को कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा कि जो जेवर यूपी में बना है, वह हरियाणा में बनना था, लेकिन सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। हमारे हलके की कई ऐसी योजनाएं हैं जिनको अभी तक पूरा नहीं किया गया है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

'बजट में गरीबों के लिए कुछ नहीं'

वहीं, विधायक चंद्रप्रकाश ने सीएम सैनी की ओर से पेश किए गए बजट को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बजट को लेकर सदन में सत्ता पक्ष के विधायक मेज थपथपा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह भी एक प्रशासनिक अधिकारी रहे हैं और मैंने कई बजट भी देखे हैं। चंद्रप्रकाश ने दावा किया कि बजट में गरीब आदमी को कुछ नहीं दिया गया है।

इसके अलावा पिछड़े वर्ग की पूरी तरह से उपेक्षा की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी, आम आदमी के लिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर कोई ठोस प्रस्ताव नहीं रखा गया है।

'लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ महिलाओं को मिलेगा'

सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद बीजेपी विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि बजट में प्रदेश की सभी बातों का विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही इसमें सभी वर्गों को शामिल किया गया है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहले बिजली का बहुत बुरा हाल था, लेकिन आज के समय में 24 घंटे बिजली मिलती है। विधायक ने कहा कि बजट में लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ सभी महिलाओं को मिलेगा। इसके अलावा हरियाणा में शिक्षा क्षेत्र में बहुत विकास करने के साथ बीजेपी सरकार ने कई स्कूलों को भी अपग्रेड किया है।

अधिकारियों के न होने पर भड़के स्पीकर

लंच के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित किया गया था, जिसके करीब 1 घंटे बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई। इस दौरान अधिकारियों के सदन में मौजूद न होने की वजह से स्पीकर हरविंदर कल्याण ने  नाराजगी जताई की। स्पीकर ने कहा कि सदन में सभी अधिकारियों की उपस्थिति जरूरी है, इसलिए उन्हें तुरंत सदन में उपस्थित होना चाहिए।

कांग्रेस विधायक ने लगाए सरकार पर आरोप

वहीं, कांग्रेस विधायक बलराम दांगी ने कहा कि साल 1999 में चौधरी बंसीलाल की सरकार में उनके भाई का सिलेक्शन डिप्टी जेल सुपरिंटेंडेंट के रूप में हुआ था। इसके बाद साल 2013 में उनकी भाभी का सिलेक्शन इंग्लिश टीचर के रूप में हुआ था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में प्रदेश के बच्चों को प्राथमिकता दी जाती थी। विधायक ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए कि पिछले कुछ सालों से बाहरी युवाओं को नौकरी दी जा रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या हमारे बच्चों में काबिलियत नहीं है।

बीजेपी विधायकों ने की बजट की सराहना

प्रश्नकाल के बाद सदन में बजट पर चर्चा करते हुए बीजेपी विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा इस बजट से प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि 2014 में पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने इसकी शुरुआत की थी, जिसे सीएम नायब सैनी ने आगे बढ़ा रहे हैं। साथ ही उन्होंने विकास के लिए सरकार की ओर से सभी विधायकों को 5 करोड़ रुपए दिए जाने के फैसले की सराहना की।

सदन में इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर हंगामा

सदन का कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायक ओमप्रकाश ने कहा कि वह इंस्पेक्टर भर्ती में गड़बड़ी मामले में जवाब चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें सदन से वॉकआउट करने के लिए मजबूर न होना पड़े। इसको लेकर स्पीकर कल्याण ने बताया कि इस मुद्दे पर सरकार का जवाब आने के बाद भी विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। वहीं, इस पर जवाब देते हुए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को पढ़कर सुनाते हुए कहा कि ये कोर्ट के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।

इसके बाद सीएम सैनी ने कहा कि उनके विधायक ओमप्रकाश यादव ने कल भी सदन में ये मुद्दा उठाया था। उन्होंने बताया कि ये मुद्दा साल 2008 का है, जिस दौरान हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन ने इंस्पेक्टरों की भर्ती की थी। सीएम ने कहा कि कोर्ट की ओर से इस भर्ती में विवाद होने पर टिप्पणी की गई है। सीएम सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि पानीपत के अमित कुमार ने इसको लेकर याचिका दायर थी, जिसमें उसने आरोप लगाए हैं कि वह टॉप आया था लेकिन इंटरव्यू में उसे कम नंबर दिए गए।

इसके अलावा उसका आरोप है कि इस मामले में अर्जुन राठी और दीपक नाम के दो उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा भी नहीं दी और सिर्फ खाली पेपर दे आए। इस पर भूपेंद्र हुड्डा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कोर्ट के फैसले को लेकर सदन में बातचीत नहीं किया जा सकता है। साथ हीव उन्होंने सदन से इस्तीफा देने की भी धमकी दी। इसको लेकर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ।

किसानों पर 60 हजार करोड़ का कर्जा

इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने सरकार से सवाल किया कि किसानों के ऊपर कितना कर्ज है। इसका जवाब देते हुए मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के 27 लाख से ज्यादा किसानों के ऊपर 60 हजार करोड़ का कर्जा है। इस पर विधायक सीएम सैनी से सवाल करते हुए कहा कि किसानों के ऊपर सालों से यह कर्जा चला आ रहा है, लेकिन सरकार किसानों के कर्जे को कम करने के लिए कोई नीति क्यों नहीं बना रही है।

इसके जवाब में सीएम सैनी ने कहा कि प्रदेश का किसान कर्ज लेता है और समय से वापस भी कर देता है। बैंकों की ओर से किसानों को डेढ़ लाख तक कर्ज मिलता है, जिसका ब्याज सरकार की ओर से दिया जाता है। इसके बाद आदित्य चौटाला ने फिर से सवाल करते हुए कहा कि सरकार किसानों के लिए क्या काम कर रही है। इस पर सीएम सैनी ने कहा कि पिछले 10 सालों में सरकार ने एक-एक खेत तक पानी का काम किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पानी कोई फैक्ट्री में नहीं बनता है।

कांग्रेस विधायक ने उठाया पाइपलाइन का मुद्दा

सदन में कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि उनके विधानसभा में 10 गांवों के लिए साल 2019 में 4 करोड़ रुपए खर्च करके पाइपलाइन लगाई गई थी। लेकिन अगले ही साल 2020 में पाइपलाइन फट गई। उन्होंने कहा कि तब से लेकर वहां के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसको लेकर मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि इस मामले पर सख्ती से जांच की जाएगी। साथ ही उन्होंने विधायक से लिखित में शिकायत देने को कहा है।

बीजेपी विधायक ने उठाया जमीन कब्जे का मुद्दा

बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बीजेपी विधायक मूलचंद शर्मा ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि बल्लभगढ़ की शामलात जमीन में कब्जा है। उन्होंने बताया कि इसमें कुंदन कॉलोनी की 8 एकड़ जमीन में से एक एकड़ पर कब्जा है। उन्होंने सवाल किया कि इस तरह से सरकार की जमीनों पर कब्जे क्यों हो रहे हैं। इसका जवाब में मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर सरकार की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

CM नायब सैनी और भूपेंद्र हुड्डा आमने-सामने

विधानसभा में विपक्ष को ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा कमान संभालते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, सीएम नायब सैनी विपक्ष के सवालों के जवाब दे रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस इस बार बिना नेता प्रतिपक्ष के ही सदन में हिस्सा ले रही है। जिसके चलते भूपेंद्र हुड्डा ने मोर्चा संभाला हुआ है। 19 और 20 मार्च को बजट पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद 28 मार्च को विधायी कामकाज करने के साथ ही बजट सत्र की समाप्ति होगी।

बजट सत्र की अपडेट्स के लिए जुड़े रहें...

ये भी पढ़ें: इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले पर कांग्रेस विधायकों ने सदन में किया हंगामा, सुनील सांगवान बोले- हुड्डा का भतीजा भी था शामिल