Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गरम है। प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर सभी 10 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने का दावा कर रही है, लेकिन इस बार बीजेपी के लिए सभी लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप कर पाना मुश्किल लग रहा है। अब हरियाणा में बीजेपी को चुनाव प्रभारियों की रिपोर्ट से झटका लगा है।

चुनाव प्रभारियों की रिपोर्ट से BJP को झटका

हरियाणा में जगह-जगह लगातार बीजेपी प्रत्याशियों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। चुनाव प्रभारियों ने प्रदेश में किए गए सर्वे की रिपोर्ट बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी दी है। चुनाव प्रभारियों ने अपनी इस रिपोर्ट 2 सीटों पर टफ फाइट और बाकी 8 सीटों पर भी नाराजगी-विरोध का खुलासा किया। बता दें कि बीते दिनों ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा पंचकूला आए थे। यहां उन्होंने पार्टी नेताओं के बैठक कर प्रदेश में पार्टी की वर्तमान स्थिति और चुनाव की रणनीति पर चर्चा की थी। इस दौरान उन्हें चुनाव प्रभारियों ने रिपोर्ट सौंपी थी।

हरियाणा लोकसभा चुनाव में RSS की एंट्री

चुनाव प्रभारियों ने रिपोर्ट में पार्टी की स्थिति सामने आने के बाद हरियाणा चुनाव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की एंट्री हो गई है। आरएसएस ने रविवार यानी 12 मई को पानीपत स्थित दफ्तर में हरियाणा बीजेपी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई। इस बैठक में प्रदेश के चुनिंदा नेताओं को ही बुलाया गया था, जिसमें CM नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब, चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक राज्यसभा सांसद सुभाष बराला मौजूद हुए। वहीं, बैठक में करनाल से सांसद संजय भाटिया मौजूद नहीं हुए। पार्टी ने इस बार करनाल से उनकी टिकट काटकर मनोहर लाल को मैदान में उतारा है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की इस बैठक में तय किया गया कि अब सभी 10 सीटों पर संघ के वर्कर एक्टिव होंगे। जहां बीजेपी का विरोध हो रहा, वहां RSS अपने स्तर पर मामले को सुलझाएगी। जहां स्थिति कमजोर है, वहां मजबूती के लिए कोशिश करेगी।