Haryana Rajya Sabha Election: हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव के लिए डेट फाइनल कर दी गई है। चुनाव आयोग द्वारा आज यानी 26 नवंबर मंगलवार को इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। राज्यसभा पद का कार्यभार पहले कृष्णलाल पंवार संभाल रहे थे। विधानसभा चुनाव जीत जाने के बाद कृष्ण लाल पंवार ने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से पद खाली पड़ा है। राज्यसभा चुनाव में जीत जाने के बाद चयनित नेता का कार्यकाल 1 अगस्त 2028 तक रहेगा।

हरियाणा के अलावा इन 3 राज्यों में भी चुनाव

राज्यसभा उपचुनाव के लिए 3 दिसंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 10 दिसंबर नामांकन की लास्ट डेट फाइनल कर दी गई है। उम्मीदवार के नाम वापस करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर तय की गई है। वोटिंग की तिथि 20 दिसंबर तय की गई है। 20 दिसंबर शाम को ही चुनाव का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा। बता दें कि हरियाणा के अलावा दिसंबर महीने में आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल राज्यों में भी छह राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे। आंध्रप्रदेश को छोड़कर तीनों राज्यों में एक सीट पर उपचुनाव होंगे।

Also Read: हरियाणा में हारे हुए उम्मीदवार नहीं बता रहे बागियों के नाम, सीएम सैनी समेत केंद्रीय नेताओं ने मांगी थी लिस्ट

इन नेताओं के नाम आगे

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद पद के लिए  पूर्व CM चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व सांसद संजय भाटिया, भाजपा के दलित नेता सुदेश कटारिया नाम आगे किए गए हैं। 

Also Read: महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत के बाद प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कसा तंज, बोले- एक दिन कांग्रेस मुक्त होगा भारत