HSSC Cet Group D Result 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप डी (Cet) की परीक्षा का परिणाम बीते दिन 12 जनवरी को जारी कर दिया है। उम्मीदवार एचएसएससी (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं। ग्रुप डी की परीक्षा पिछले साल 21 और 22 अक्टूबर को प्रदेश के विभिन्न निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपने अंक देख सकते हैं।

8.5 लाख अभ्यर्थी परिक्षा में हुए थे शामिल

आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 13.75 लाख उम्मीदवारों ने हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 8.5 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 13557 पदों पर नौकरी दी जाएगी। इन अभ्यर्थियों की बोर्ड, विभाग और निगमों में भर्ती होगी।

अभ्यर्थियों से ली जाएगी राय

परीक्षा परिणाम जारी करने के एक सप्ताह बाद आयोग सभी विभागों के पदों को विज्ञापित करेगा और करीब 40 हजार अभ्यर्थियों से राय ली जाएगी कि वह ग्रुप डी की नौकरी करना चाहते हैं या नहीं। अगर जो अभ्यर्थी नौकरी करना चाहते हैं तो वह किस विभाग में ग्रुप डी के किस पद पर काम चाहते हैं। इसके लिए आयोग ने बकायदा पोर्टल तैयार कराया है और यह सारा कार्य आनलाइन होगा।

ये भी पढ़ें:- CM Manohar Lal बोल: 1.80 लाख से कम आय वाले परिवारों के 60000 युवाओं को जल्द मिलेगा रोजग़ार

सीएम खट्टर ने दी थी जानकारी 

बता दें कि बीते दिन सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक कार्यक्रम में इस बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि अभी ग्रुप सी और डी के सीईटी परीक्षा परिणाम प्रोसेस में हैं। जो शुक्रवार देर रात तक जारी कर दिया जाएगा। सीएम ने आगे कहा था कि हम ऐसी नौकरियों के पत्र अगले 15 दिनों के भीतर 13,500 उम्मीदवारों को दे देंगे। इसके अलावा, ग्रुप सी के लिए भर्ती प्रक्रिया भी चल रही है। हमारा लक्ष्य अगले कुछ महीने के भीतर ग्रुप सी और डी दोनों के लिए लगभग 60,000 नौकरियां प्रदान करें। हालांकि सीएम खट्टर  के ऐलान के कुछ ही घंटे बाद परिणाम जारी हो गया।