Haryana TGT Recruitment: हरियाणा ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 7471 पदों के लिए शनिवार 27 जुलाई को उम्मीदवारों का रिजल्ट जारी कर दिया गया, 409 उम्मीदवारों का रिजल्ट फिलहाल जारी नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि 409 उम्मीदवारों के केस कोर्ट में लंबित हैं। जिसके चलते उनका रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।

वहीं, टीजीटी पदों के लिए पंजाबी विषय के 104 पदों पर भर्ती का रिजल्ट भी जारी नहीं किया गया है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि इसमें अभी कुछ समय लगेगा। बता दें कि इस तरह 7471 पदों में से 1200 से अधिक पद खाली रह गए हैं, क्योंकि इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार सिलेक्शन क्राइटेरिया पूरी नहीं कर पाए हैं। राज्य सरकार द्वारा चयनित टीजीटी उम्मीदवारों की जॉइनिंग के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सरकार ने पहले ही 30 सितंबर तक चयनित उम्मीदवारों को बिना जांच के भर्ती के निर्देश दिए हुए हैं।

अगस्त में हो सकती है ग्रुप सी की परीक्षा

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पदों पर फिर से आवेदन की मांग की है। इनमें से ग्रुप सी के ग्रुप 1, 2 के लिए कई आवेदन आ चुके हैं। इन ग्रुपों के लिए आयोग की तरफ से परीक्षा आयोजित करने की कोशिश की जा रही है। ग्रुप 1, 2 के लिए परीक्षा 6 से  7 अगस्त तक होने की संभावना है, जबकि ग्रुप 56, 57 के लिए परीक्षा 10 से 11 अगस्त तक हो सकती है।

ग्रुप डी के चयन लिस्ट का है इंतजार

ग्रुप 1 और 2 के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की प्रोविजनल चयन लिस्ट आयोग पहले ही जारी हो चुका है। इसके साथ ही इन चयनित उम्मीदवारों को भर्ती भी करवा दिया गया था, लेकिन अभी भी ग्रुप डी के ऐसे भी पद हैं, जिनकी लिस्ट जारी होनी है। वे उम्मीदवार ग्रुप डी की चयन लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं।

Also Read: पीजीटी के 3069 पदों पर निकली भर्ती, ये भर्तियां हुईं रद्द

वैसे तो आयोग ने ग्रुप डी का रिजल्ट लगभग तैयार कर लिया है और कहा जा रहा है कि लिस्ट 31 जुलाई से पहले जारी हो सकती है। वहीं, ग्रुप नंबर 56 और 57 की शॉर्टलिस्ट किए उम्मीदवार की सूची उसके बाद जारी की जाएगी। आयोग ने  खाली पदों पर भर्तियां करने के लिए तेजी से काम शुरू कर दिया है। अब टीजीटी का रिजल्ट घोषित हो चुका है, इसलिए आयोग ग्रुप डी का रिजल्ट कभी भी घोषित हो सकता है।