Haryana Weather: हरियाणा में कड़ाके की सर्दी लोगों पर कहर बरपा रही है। भयंकर सर्दी के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है। सर्दी के साथ-साथ लोगों को आसमान से बरस रही सफेद आफत की भी मार झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी सर्दी से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है। राज्य के लोगों को अभी लगातार एक सप्ताह और कड़ाके की सर्द का सितम झेलना पड़ेगा। सर्दी का आलम ये है कि मौसम विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों करनाल, कैथल, अंबाला और कुरुक्षेत्र में शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया है।
आगामी कुछ दिनों में और सताएगी सर्दी
गौरतलब है कि पिछले की 22 दिनों से हरियाणा में सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है और आगामी कुछ दिनों में हालत और भी खराब होने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य 10 जिले यमुनानगर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, सिरसा, पंचकूला, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। उधर, पंजाब और चंडीगढ़ में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
3 सप्ताह से पड़ रही भयंकर सर्दी
हरियाणा में पिछले 3 सप्ताह से लोगों को बेहद ठंड का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कोहरे का भी भयानक प्रकोप देखने को मिल रहा है। कोहरे के चलते यातायात भी प्रभावित हो गया है। घने कोहरे के कारण कई इलाको में विजिबिलिटी शून्य देखने को मिल रही है। जिससे सड़क हादसों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने एहतियात बरतने के एडवाइजरी की है कि गाड़ी चलाते समय तेज गति से वाहन न चलाएं और फॉग लाइट का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली-एनसीआर में अभी और सताएगी सर्दी, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
अभी नहीं मिलेगी सर्दी से राहत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस पूरे हफ्ते कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी नहीं होगी। जितने अभी तापमान दर्ज किए जा रहे हैं, उसमें कोई खास परिवर्तन नहीं आएगा। इसके चलते लोगों को अभी तक सर्दी की मुसीबत से छूटकारा नहीं मिलने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरे के चलते इस बार सर्द की अवधि बढ़ी है। आमतौर पर जनवरी के पहले हफ्ते तक सर्द दिन दर्ज किए जाते रहे हैं। घने कोहरे के वजह से सर्द दिन दर्ज किए जा रहे हैं। कोहरा छंटने के बाद ही राहत मिल सकती है।
बीते दिन महेंद्रगढ़ जिले का न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री दर्ज किया गया था। जो कि इस साल अब तक की सबसे ठंड रात रही। इसके अलावा हिसार, पंचकूला और रेवाड़ी में तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया था।