Toll rate news, Satinder Pandit। आज से यानी तीन जून से राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर करने वाले वाहन चालकों का सफर अब पहले से महंगा हो गया है। एनएचएआई ने टोल दरों में दो से पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है तथा नई टोल दरें आज से ही लागू हो गई है। सभी टोल प्लाजा पर नई दरों की सूची चस्पा कर दी गई है, ताकि टोल पर नई दरों को लेकर किसी प्रकार का विवाद न हो। उदाहरण के तौर पर इस बात को ऐसे समझा जा सकता है कि दिल्ली पटियाला हाइवे पर जींद से उचाना जाते समय खटकड़ टोल पर पहले कार चालक को एक 115 रुपये टोल देना पड़ता था। अब इसके लिए 120 रुपये देने होंगे। इसी प्रकार से टोल के आसपास 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वाहन चालकों को मासिक फीस के लिए अब 340 रुपये देने होंगे।
प्रदेश में हर जिला मुख्यालय के चारों तरफ टोल
हरियाणा में एनएचएआई के 60 से अधिक टोल हैं। स्टेट हाइवे के टोल अलग से हैं। यही कारण है कि प्रदेश का लगभग हर जिला मुख्यालय चारों तरफ टोल से घिरा हुआ है। उदाहरण के तौर पर रोहतक शहर की बात करे तो रोहतक शहर के चारों तरफ 10 से 20 किलोमीटर के दायरे में छह टोल हैं। जिनमें झज्जर रोड पर डीघल, हिसार रोड पर मोखरा, जींद रोड पर लाखनमाजरा, दिल्ली रोड पर रोहद व गोहाना रोड पर मकड़ौली व रोहतक झज्जर वाया सांपला छारा टोल है। मकड़ौली टोल की दूरी तो पांच किलोमीटर से भी कम है। प्रदेश के लगभग हर जिला मुख्यालय की यही स्थिति है।
103 किलोमीटर में तीन टोल
रेवाड़ी से वाया रोहतक चंडीगढ़ जाने वाले वाहन चालकों को 103 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए तीन बार टोल देना पड़ता है। रेवाड़ी से निकलते ही गंगायचा और रोहतक में प्रवेश करने से पहले डीघल में टोल चुकाना पड़ता है। रोहतक शहर क्रॉस कर गोहाना रोड पर चढ़ते ही मकड़ौली में टोल देना पड़ता है। जबकि कायदे से दो टोल के बीच की दूरी 60 किलोमीटर होनी चाहिए। इतना ही नहीं यदि झज्जर से डीघल के बीच से कोई वाहन चालक रोहतक से 152डी होते हुए भी चंडीगढ़ जाना चाहे तो भी उसे तीन टोल देने पड़ेगे। पहला टोल डीघल, दूसरा लाखनमाजरा और फिर यहां से करीब पांच किलोमीटर का सफर तय करने 152 डी का टोल देना पड़ेगा। इसी प्रकार से हिसार से आने वाले वाहन चालकों को भी करीब 110 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए तीन टोल चुकाने पड़ते हैं।
85 से शुरू होकर अब पहुंच चुका 120 रुपये
जींद पटियाला मार्ग पर खटकड़ टोल की शुरूआत 85 रुपये से हुई थी। जो बाद में बढ़कर 110 रुपये की गई। अब नई दरें लागू होने के बाद यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को आज से 120 रुपये देने पड़ेंगे। 2020 में हुई किसान आंदोलन के बाद से टोल फीस में की गई यह दूसरी बढ़ोत्तरी है। इससे पहले किसान आंदोलन के दौरान टोल फ्री होने का हवाला देकर टोल फीस में बढ़ोत्तरी की गई थी।
ऐसे समझे नई टोल दरें
खटकड़ टोल प्लाजा पर यह होंगे नए रेट
यात्रा का प्रकार कार/जीप, एलएमवी ट्रक/बस कॉमर्शियल हेवी व्हीकल ओवरसाइज
एक तरफ की यात्रा 120 195 405 635 770
दोनों तरफ की यात्रा 180 290 605 950 1160
मासिक पास 3985 6440 13485 21150 25750
जिले का रजिस्टर्ड वाहन 60 95 200 315 385
जींद गोहाना रोड पर लुदाना के पास ये हैं नए टोल रेट
यात्रा का प्रकार कार/जीप एलएमवी ट्रक/बस कॉमर्शियल हेवी व्हीकल ओवरसाइज
एक तरफ की यात्रा 55 90 90 295 360
दोनों तरफ की यात्रा 85 35 280 440 540
मासिक पास 1850 2990 6260 9820 11955
जिले का रजिस्टर्ड वाहन 30 45 95 145 180
नरवाना-हिसार रोड पर बद्दोवाल टोल के ये हैं नए रेट
यात्रा का प्रकार कार/जीप एलएमवी ट्रक/बस कॉमर्शियल हेवी व्हीकल ओवरसाइज
एक तरफ यात्रा 90 140 295 465 565
दोनों तरफ यात्रा 130 215 445 700 850
मासिक पास 2925 4725 9900 15530 18905
आज से लागू हो गई नईं दरें
खटकड़ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय कालीरमण ने बताया कि नेशनल हाईवे अथारिटी द्वारा तीन जून से नए टोल रेट लागू हो जाएंगे। एक अप्रैल से इन टोल रेटों को बढ़ाना था लेकिन उस समय मुख्यालय से पहले जितना ही टोल रेट लेने के आदेश जारी हो गए थे। अब तीन जून से इन टोल रेटों को बढ़ाया जा रहा है। हालांकि इन रेटों में 'यादा इजाफा नहीं किया गया है। पांच रुपये की बढ़ौतरी की गई। 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले वाहन चालक 340 रुपये में मासिक पास बनवा सकते हैं।