HTET 2024 Postponed: प्रदेश में जो युवा हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) की तैयारी करने रहे हैं, उनके लिए एक खबर सामने आई है। दरअसल, सात और आठ दिसंबर को होने वाली HTET की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। अब ये एग्जाम कब होगा। इसके बारे में हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जल्द जारी कर दिया जाएगा। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, HTET की परीक्षा स्थगित करने का कारण शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का पद खाली होना बताया जा रहा है। अभी चेयरमैन के पद पर नियुक्ति लंबित है। हालांकि, अभी इस पर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं जो छात्र इस एग्जाम की तैयारी पहली बार कर रहे थे। उनका कहना है कि परीक्षा के स्थगित होने से उन्हें इसका फायदा मिल जाएगा। वह अपनी तैयारी और अच्छे से कर सकेंगे। ऐसे इसलिए है क्योंकि, टीईटी के लिए 15 नवंबर तक आवेदन लिए गए थे और फॉर्म में करेक्शन के लिए 17 नवंबर तक का समय दिया गया था। हालांकि, परीक्षा की तैयारी करने के लिए छात्रों के पास ज्यादा समय नहीं था। कहा जा रहा है कि बोर्ड जल्द ही परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर सकता है। 

ये भी पढ़ें-बजरंग पुनिया के खिलाफ NADA का बड़ा एक्शन: चार साल के लिए किया सस्पेंड, जानें क्या है वजह?

ये था HTET परीक्षा का शेड्यूल 

बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET का जो शेड्यूल जारी किया था। उसके हिसाब से HTET की परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी।हरियाणा टीईटी लेवल-3 का पेपर 7 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से लेकर शाम 5 बजकर 30 मिनट तक होना था। वहीं HTET लेवल-2 पेपर 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक होना था। वहीं लेवल-1 का पेपर दोपहर 3 बजे से शाम पांच बजे तक होना तय हुआ था। 

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मासूम पर पिटबुल का अटैक: जबड़े से खींचकर काट दिया आठ साल की बच्ची का कान, अस्पताल में भर्ती