Jind Accident: जींद के गांव ईगराह इलाके में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, तीनों मृतक गांव ईगराह के रहने वाले हैं। इसके अलावा तीनों युवक अपने परिवारों के इकलौते चिराग थे। युवकों की मौत से गांव में मातम पसर गया। सदर थाना पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक ही गांव के रहने वाले थे तीनों युवक

जानकारी के अनुसार, गांव ईगराह निवासी 15 वर्षीय प्रिंस, अपने दोस्त विकास के साथ बाइक पर सवार होकर बस अड्डे की तरफ आ रहे थे। वहीं, इसी गांव का 24 वर्षीय जगबीर बाइक पर शहर से गांव की तरफ लौट रहा था। गांव के गोदाम के निकट दोनों बाइकों में आमने-सामने की भिडंत हो गई, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तीनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

जहां पर चिकित्सकों ने प्रिंस और जगबीर का मृत घोषित कर दिया, जबकि विकास की गंभीर हालत देख पीजीआई रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में ही विकास की भी मौत गई। घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया।

तीनों युवक परिवार के इकलौते

तीनों मृतक परिवार के इकलौते चिराग थे। प्रिंस और विकास दसवीं कक्षा के छात्र थे, जबकि मृतक जगबीर पेट्रोल पंप पर कार्य करता था। वह ड्यूटी कर घर वापस लौट रहा था। जगबीर को 15 दिन पहले पुत्र हुआ था। तीन परिवारों के इकलौते चिराग बुझने से गांव में मातम पसर गया।

जांच में जुटी पुलिस

सदर थाना के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।