Jind : गांव गुरथली में रंजिश के चलते एक युवक की चार युवकों ने मिलकर जमकर पिटाई की। युवक को घायल अवस्था में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सदर थाना नरवाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर चार लोगों को नामजद करते हुए हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी अनुसार गांव गुरथली निवासी राजेश ने सदर थाना नरवाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई राकेश उर्फ रॉकी हथो में शराब की दुकान पर काम करता था। उसके भाई की दोस्ती गांव गुरथली निवासी रिकलू, जगतार, सेठी, गुरजोत व एक अन्य के साथ थी। एक सप्ताह पहले उसके भाई को सभी ने जातिसूचक गालियां दी थी। पंचायती तौर पर इस मामले में समझौता भी हो गया था। रंजिश के चलते 20 दिसंबर को गांव स्थित दादाखेड़ा के पास रिकलू व उसके दोस्तों ने उसके भाई पर हमला कर दिया और लाठी व डंडों से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल करके छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा और अपने भाई को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने उसके भाई की गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा अस्पताल रेफर कर दिया। घायल के परिजन उसे हिसार के निजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसके भाई की मौत हो गई। पुलिस ने राजेश की शिकायत पर गांव गुरथली निवासी रिंकू उर्फ जसबीर, जगतार, सेठी, गुरजोत व एक अन्य के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिंकू उर्फ जसबीर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है। साथ ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।