Kaithal: जिला परिषद के पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि द्वारा रिश्वत मांगने के मामले में ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल हो रहे इस ऑडियो में आरोपी जिला पार्षद कमीशन के रूप में रिश्वत मांग रहा है, लेकिन ठेकेदार पार्षद से रुपए देने के लिए समय मांग रहा है। इसके बाद पार्षद उसे गूगल पे करने की बात कर रहा है। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। हालांकि अभी तक इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

ऑडियो रिकार्डिंग में यह हुई बातचीत

वायरल हो रही ऑडियो में सामने आया कि पार्षद ठेकेदार को कह रहा है कि उसके चार वाटर कूलर व टैंक आ चुके हैं। चार वाटर कूलर और आने है। सरपंच उन्हें परेशान करते हैं। ठेकेदार ने कहा कि प्रति टैंकर के तहत क्या हिसाब किया जाए। इस पर पार्षद कहता है कि वह पूरी पेमेंट में 10 प्रतिशत दे दो। ठेकेदार ने कहा कि 26 हजार रुपए बनते हैं। फिर पार्षद कहता है कि अपने हिसाब से कर लो। फिर ठेकेदार दूसरे पार्षद के बारे में चर्चा करता है। ठेकेदार पार्षद से दो से तीन दिन का समय उसके पास आने के लिए मांगता है। फिर बाद में एक लाख रुपए मांग पार्षद ठेकेदार से गूगल पे के माध्यम से करने को कहता है। इसके बाद ठेकेदार की बात दूसरे आरोपी पार्षद प्रतिनिधि से करवाते है। इसमें ठेकेदार उस पार्षद प्रतिनिधि को भी जींद रोड पर आने की बात कहता है। इसमें वह कहता है कि दूसरे पार्षद को भी वह साथ ले आए।

13 मजदूरों को बंधक बनाकर फैक्टरी से लाखों का सामान लूटा

हल्का गुहला के गांव माजरी में 4-5 बदमाश एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में घुसकर मजदूरों को बंधक बनाकर वहां से लाखों रुपए का सामान चुरा कर ले गए। कस्बा चीका के अमित कुमार गोयल ने चीका पुलिस को शिकायत में बताया कि वह गांव माजरी में शिव कैलाश ग्रीन एनर्जी के नाम से फैक्ट्री बना रहे है। 20 जनवरी की रात को चार-पांच बदमाश फैक्ट्री में घुसे और उसने वहां पर काम कर रहे मजदूरों को बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपी वहां पर फैक्ट्री के ट्रांसफार्मर का सामान, सीसीटीवी की डीवीआर व एलइडी में अन्य सामान लूट कर ले गए। आरोपियों ने मजदूरों को जान से मारने की धमकी भी दी। लूटे गए सामान की कीमत करीब 4 लाख 70000 बताई गई है। सूचना मिलते ही चीका पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का जायजा लिया।

नगर निगम चंडीगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर 28 लाख की ठगी

कैथल शहर पुलिस ने एक युवक को नगर निगम चंडीगढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर 28 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी करने के रूप में दंपति व उसके पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया। चंदना गेट कैथल के साहिल ने बतायाकि वह कुलदीप ज्योतिष को जानता था। कुलदीप ने उसे चंडीगढ़ के नगर निगम में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया व इसके लिए उससे अलग-अलग तिथियों में 28 लाख 50 हजार रुपए लिए गए। इसमें उसका पुत्र देवेंद्र और उसकी पत्नी कौशल्या भी शामिल थी। बार-बार आश्वासन के बावजूद जब उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने आरोपी से अपने पैसे वापस देने की मांग की तो आरोपी ने राशि देने से इनकार कर दिया। मामले के जांच अधिकारी एएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।