महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में हरियाणा के सांसद रणदीप सुरजेवाला को भी जगह मिली है। हैरानी की बात ये है कि इसमें प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके सासंद बेटे दीपेंद्र हुड्डा का नाम नहीं है। यह लिस्ट 40 प्रचारकों की है। जिस पर कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हस्ताक्षर किए है। 

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट की मानें, तो वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला महाराष्ट्र में पार्टी उम्मीदवारों के लिए चुनावी रैलियां और जनसभाओं करेंगे और उनके पक्ष में चुनावों माहौल बनाने का प्रयास करेंगे। खबरों की मानें, तो 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में एक खास बात यह भी है इन सभी नामों पर सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने हस्ताक्षर किए हैं। जिसके बाद से चर्चा शुरू हो गई है कि कुमारी सैलजा ने हुड्डा से हरियाणा विधानसभा चुनाव का बदला लिया है, क्योंकि सैलजा के अधिकतर नेताओं को कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं मिला था। वहीं हुड्डा गुट के 50 से ज्यादा नेताओं को विधानसभा चुनाव में उतारा गया था। इसके साथ ही हुड्डा गुट के नेताओं ने कुमारी सैलजा पर जातिसूचक टिप्पणी भी की गई थी। खबर है कि कांग्रेस हाईकमान ने हुड्डा से दूरी बना लगी है और कुमारी सैलजा को फ्रंट पर रख रही है।  

हरियाणा में गुटबाजी की वजह से हारी कांग्रेस

बता दें कि हाल में हरियाणा विधानसभा चुनाव हुए है। इसमें कांग्रेस को आश्चर्यजनक हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस की फैक्ट फाइडिंग कमेटी की पहली रिपोर्ट की मानें, तो कांग्रेस की हार की वजह से गुटबाजी है। विधानसभा चुनाव में टिकट के बंटवारे से लेकर स्टार प्रचारकों की रैलियों तक में भूपेंद्र सिह हुड्‌डा की ही चली। कांग्रेस ने हुड्डा के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा और  कुमारी सैलजा कहीं फ्रंट पर नजर नहीं आई। उन्हें अनदेखा किया गया और कांग्रेस चुनाव हार गई।