Bomb blast in Gurugram: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आतंक दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे न केवल राज्य प्रशासन बल्कि केंद्र सरकार की कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। बीते दिन गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित एक क्लब के बाहर हुए बम धमाके की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने ली है। मंगलवार रात हुए इस धमाके ने शहर के मनोरंजन क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा कर दी है। रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस घटना को 'ट्रेलर' करार दिया और भविष्य में और भी बड़े धमाकों की धमकी दी है।  

सोशल मीडिया के एक पोस्ट में दी धमकी

रोहित गोदारा की पोस्ट में धमाके को केवल शुरुआत बताया गया है। उसने दावा किया है कि क्लब और डांस बार गरीबों का शोषण करते हैं और टैक्स की चोरी करते हैं। उसने कहा कि यह कोई चेतावनी नहीं है। जो हम कहते हैं, वही करते हैं। क्लब और बार मालिकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहीं, इस धमाके के बाद सेक्टर-29 के क्लब में काम करने वाले कर्मचारियों और संचालकों में दहशत फैल गई है। क्लब कर्मचारियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। वहीं, क्लब मालिकों ने वित्तीय नुकसान और प्रतिष्ठा पर पड़ने वाले असर को लेकर गहरी चिंता जाहिर की है।  

पोस्ट के आईपी एड्रेस को ट्रेस कर रही पुलिस
 
गुरुग्राम पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। पुलिस की साइबर टीम ने रोहित गोदारा की सोशल मीडिया पोस्ट को ब्लॉक कर दिया है और पोस्ट के आईपी एड्रेस को ट्रेस कर रही है। पुलिस यह जांचने में जुटी है कि धमाके के पीछे वास्तव में लॉरेंस गैंग का हाथ है या यह केवल सोशल मीडिया पर दिखावा है। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (क्राइम) वरुण दहिया ने बताया कि खास तौर पर मनोरंजन क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा, इस घटना से जुड़े हर पहलू की जांच की जा रही है।  

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में क्लब के बाहर धमाका: देसी बम से किया हमला, लॉरेंस गैंग से जुड़े हैं तार

भीड़-भाड़ वाले स्थानों के आसपास सुरक्षा उपाय कड़े

पुलिस ने कहा कि हम किसी भी संभावित घटना को रोकने के लिए तैयार हैं। क्लब और बार जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों के आसपास सुरक्षा उपाय कड़े कर दिए गए हैं। मामले की जांच में और जानकारियां जुटाई जा रही हैं। साथ ही गुरुग्राम बम धमाका न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है, बल्कि समाज में अपराधियों के बढ़ते हौसलों को भी उजागर करता है। पुलिस पर अब यह जिम्मेदारी है कि वह जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर शहरवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।