Haryana Makar Sankranti: मकर संक्रांति के त्योहार पर हरियाणा के मुख्यमंत्री आवास राममय नजर आया। मकर संक्रांति के अवसर पर संत कबीर कुटीर पर श्री राम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस त्योहार के कार्यक्रम की खास बात यह थी कि राज्य के अंत्योदय परिवारों के बच्चों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। इस संध्या में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पंजाब के राज्यपाल और  यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंत्योदय परिवारों के बच्चों के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया।

गायक कन्हैया मित्तल ने भजनों की प्रस्तुति दी

इस भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने अपने भजनों की विशेष रूप से प्रस्तुति दी। अंत्योदय परिवारों के बच्चों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह मकर संक्रांति उन्हें जीवन में हमेशा के लिए याद रहेगी और उनके दिलों में एक विशेष जगह बनाए रखेगी। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके जीवन में कभी ऐसा समय आएगा, जब उन्हें मुख्यमंत्री के आवास पर जाने का मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए।

मुख्यमंत्री ने दी मकर संक्रांति की बधाई

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मकर संक्रांति की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदू संस्कृति के अनुसार मकर संक्रांति का यह दिन विशेष महत्व रखता है, ऐसा माना जाता है कि इस दिन से सूर्य की किरणें उत्तर की ओर से आती है, जिसका अर्थ होता है कि अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ना। आगे उन्होंने कहा की 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर में भगवान श्री राम लला विराजमान होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि 14 जनवरी से ही देशभर में वातावरण को राममय करना है, इसलिए मंदिरों में स्वच्छता और सौंदर्यता बनाए रखें।

Also Read: Ambala Ram Yatra: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अंबाला में निकली भव्य राम यात्रा, गृह मंत्री के साथ थिरकते दिखे भक्त

कार्यक्रम में नेता और अधिकारी हुए शामिल

इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता संजय टंडन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर, मुख्यमंत्री के आलावा प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, प्रधान सचिव आशिमा बराड़, सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मनदीप सिंह बराड़, विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिव, पूर्व आईएएस अधिकारी, आईपीएस अधिकारी शामिल हुए।