चंडीगढ़: हरियाणा सचिवालय में वीवीआईपी मंत्रियों, अफसरों के लिए निर्धारित लिफ्ट में मंगलवार को आई खराबी के कारण आम व खास सभी को परेशान होना पड़ा। मंगलवार दोपहर बाद खराबी के कारण अचानक किसी भी फ्लोर पर बंद होने वाली इस लिफ्ट में विस सत्र समाप्त होने के बाद कृषि किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा और विधायक व कई प्रमुख लोग काफी देर तक फंसे रहे। ऐसे में मंत्री व विधायकों की सांसे ऊपर नीचे होती रही। राणा से पूर्व लिफ्ट लेकर चौथे फ्लोर पर जाने वाले विधायक लक्ष्मण यादव और अन्य कई वीवीआईपी को लिफ्ट में काम करने वाले कर्मियों ने रोक दिया था।

कई बार कर्मियों ने हाथ से खोली लिफ्ट

हरियाणा सचिवालय (Haryana Secretariat) की लिफ्ट में आई खराबी के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। कई बार लिफ्ट के थम जाने और नहीं खुलने के हालात में लिफ्ट में काम करने वाले कर्मियों ने इसे जोर लगाकर हाथों से ही खोलने का काम किया। लिफ्टमैन बार-बार वीवीआईपी से इसके खराब होने का हवाला देते रहे, लेकिन कई नेताओं और खास लोगों द्वारा नहीं मानने पर हालात बार-बार फंसने वाले बनते रहे। ऐसे में लिफ्टमैन व हरियाणा सचिवालय के कई अधिकारियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

मीडिया कर्मी व कैमरामैन भी फंसे

विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद सचिवालय पहुंच रहे कई कैमरा मैन और मीडिया कर्मी भी इस लिफ्ट के बंद होने से अंदर फंस गए। बहरहाल, कुछ देर बाद ही लिफ्ट चलाने वाले इसको जोर लगाकर खोल लिया करते थे। जिसके कारण बार-बार इसमें चढ़ने से लोग खुद को रोक नहीं पा रहे थे। मंगलवार को कर्मचारी लिफ्ट का प्रयोग करने से मना कर रहे थे, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। कई नेता अपनी ही धुन में लिफ्ट के अंदर चले गए, लेकिन लिफ्ट बंद होने के बाद जब फंसे तो उनकी सांसे अटक गई।