Manohar Lal Reached Karnal: हरियाणा में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव आने वाले है, जिसे लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी पहले शुरू कर दी है। आज शनिवार को केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल करनाल पहुंचे। यहां पर उन्होंने सेक्टर 9 स्थित कमल कार्यालय में विधानसभा चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद जनसंवाद के लिए पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचे। यहां वह लोगों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए एक विशेष जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया।

 

जनसंवाद के दौरान राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर पूछे गए सवाल पर मनोहर लाल ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अपराध को रोकने में हमारी एजेंसियां लगी हुई है। खास तौर पर विदेश से आने वाली कॉल पर जो अपराध हो रहे हैं उन्हें भी विदेशी जांच एजेंसियों से तालमेल करके रोका जाएगा। 

जनसंवाद का उद्देश्य

बीजेपी के जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि इस जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य करनाल विधानसभा क्षेत्र की जनता की कई समस्याओं को सुनना और उनका तुरंत समाधान निकालना है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने करनाल विधानसभा के सभी निवासियों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं के समाधान हेतु कार्यक्रम का हिस्सा बने।

Also Read: विपक्ष के बयानों पर बोले सीएम नायब सैनी, संविधान बदलने के नाम पर दुष्प्रचार कर लोगों को कर रहा गुमराह विपक्ष

जनता को है मनोहर लाल से उम्मीद

इस जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मनोहर लाल कई मुद्दे जैसे ऊर्जा, आवासीय और  शहरी विकास को लेकर चर्चा की जाएगी। जनता को उम्मीद है कि मनोहर लाल उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनेंगे और संबंधित विभागों के अधिकारियों की सहायता से उनका तुरंत ही समाधान निकाला जाएगा। कहा जा रहा है कि इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख नेताओं और समाजसेवियों की भी उपस्थिति रहने की संभावना है, जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायता करेंगे।