Rewari: बावल कोर्ट परिसर के पास लगे एक बिजली ट्रांसफार्मर में शुक्रवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैल गई कि पास में खड़ी दो कारें और बाइक जलकर राख हो गर्इ। आग लगने की घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर जाकर आग पर काबू पाया। इससे एक कार में लगा सीएनसी सिलेंडर फटने से बच गया। आगजनी के बाद कोर्ट के वकीलों ने फायर ब्रिगेड ऑफिस शहर से बाहर शिफ्ट करने पर सरकार के खिलाफ जमकर रोष प्रकट किया।

ट्रांसफार्मर में चिंगारी निकलने के बाद लगी आग

कोर्ट परिसर के साथ लगे एक बिजली ट्रांसफार्मर में चिंगारी निकलने के बाद आग लग गई। आग तेजी से फैलती चली गई। आग के विकराल रूप धारण करने के बाद कोर्ट परिसर और पास में सटे बीडीपीओ कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। दोनों परिसरों से लोग बाहर निकलने शुरू हो गए। इसी बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड और बिजली निगम को सूचना दी। बिजली निगम की ओर से पावर सप्लाई बंद कर दी गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचने में समय लग गया। आग के पास में खड़ी एक वकील राहुल व कोर्ट आए तेजपाल की गाड़ी भी चपेट में आई। दोनों गाड़ियां धूं-धूं कर जलने लगी। पास में ही खड़ी दो बाइक भी आगजनी की भेंट चढ़ गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के मौके पर पहुंचने से पहले ही ट्रांसफार्मर और चार वाहन जलकर राख हो चुके थे। आग लगने का कारण ट्रांसफार्मर के ओवरलोड होने से शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

पहले भी हो चुका कई बार शॉर्ट सर्किट

कोर्ट के वकीलों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर पर पहले भी कई बार शार्ट सर्किट हो चुका है। बिजली निगम के अधिकारियों ने व्यवस्था ठीक करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाए। ट्रांसफार्मर के कारण बड़ा हादसा होने की आशंका पहले से ही बनी हुई थी, लेकिन निगम की ओर से इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। अगर आग कोर्ट परिसर तक फैल जाती, तो इससे बड़ा हादसा हो सकता था। भारी भीड़ के कारण हादसों की आशंका लगातार बनी रहती है।

दमकल केंद्र शिफ्ट करने पर उतारा गुस्सा

आगजनी की घटना के बाद कोर्ट परिसर के वकीलों ने सरकार के खिलाफ दमकल केंद्र शिफ्ट करने पर जमकर गुस्सा उतारा। नगर पालिका प्रधान एडवोकेट विरेंद्र महलावत ने कहा कि कस्बे के लोग फायर सेफ्टी के लिए सरकार को टैक्स अदा करते हैं। दमकल केंद्र को कस्बे से दूर बणीपुर चौक पर शिफ्ट किया है, जिससे गाड़ी को कस्बे में पहुंचने में समय लगता है। अगर गाड़ी समय पर पहुंच जाती, तो नुकसान टल सकता था।

बाजार के लोगों में मचा आग से हड़कंप

ट्रांसफार्मर में लगी आग गाड़ियों तक फैलने से बाजार में भी हड़कंप मच गया। एक गाड़ी में सीएनजी किट लगी हुई थी। लोगों को आशंका थी कि अगर सीएनजी का सिलेंडर फट गया, तो बड़ा हादसा हो जाएगा। आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों से निकलकर सुरक्षित ठिकानों की ओर चले गए। फायर ब्रिगेड पहुंचने के बाद बाजार के लोगों ने राहत की सांस ली।