Rohtak Crime: हरियाणा के रोहतक में सांपला क्षेत्र के गांव इस्माइला में बदमाशों ने बुधवार सुबह चार बजे घर में घुसकर एक युवक को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक मेडिकल स्टोर चलाता था। बदमाशों ने सुबह 4 बजे जब घर का गेट खुलवाकर फायरिंग की तो, गोलियां चलने की आवाज सुनकर परिवार के लोग उठे तो बेटा खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

बता दें कि बदमाश पैदल ही आए हुए थे। बताया जा रहा है कि युवक आशीष बेरी रोड पर मेडिकल स्टोर चलाता था। तीन बहन-भाइयों में सबसे बड़ा था, लेकिन उसकी शादी नहीं हुई थी। गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर वारदात किए जाने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घर में घुसकर मारी गोली

सांपला थाना प्रभारी सुलेंद्र ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि इस्माइला गांव में गोली चली है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि गांव के युवक आशीष की मौत हो गई है। सुबह चार बजे अचानक बाहर से आवाज आई। किसी ने कहा कि आशीष है क्या। आशीष बाहर आया और दरवाजा खोला। बाहर खड़े बदमाशों ने उसकी छाती में गोली मार दी और वह गोली लगने से जमीन पर गिर गया। हमलावर मौके से पैदल ही फरार हो गए। क्योंकि कहा यह गया कि किसी तरह के वाहन की आवाज नहीं आई थी।

गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन आए और आशीष को संभाला और उसे खेड़ी साध के पास निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की सूचना एफएसएल टीम को दी गई। डॉक्टर सरोज दहिया मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। घर के अंदर खून फैला हुआ था।

3 महीने पहले हुआ झगड़ा

थाना प्रभारी सुलेंद्र ने आगे बताते हुए कहा कि आशीष का 18 नवंबर, 2023 को गांव में झगड़ा हुआ था। आशीष ने पुलिस को शिकायत भी थी कि घर के पास गली में कीचड़ होने के कारण उसके चाचा आजाद और ताऊ का लड़का राकेश उसमें ईट डालकर रास्ता बना रहे थे। इसी दौरान उनके पड़ोसी ईटें डालने और आने-जाने का रास्ता बनाने से मना करने लगे और गाली-गलौज भी किया।

मारने की दी थी धमक

इसके बाद आशीष ने दोनों पक्षों को समझा दिया और घर चला गया। तभी पड़ोस के लगभग तीन-चार युवक आए। उन्होंने आशीष पर तेजधार हथियार, लाठी-डंडों से हमला कर दिया। शोर सुनकर परिवार वालों ने उसे बचाया। पड़ोसी ने आशीष को  जान से मारने की धमकी दी और वहां से चले गए। इस घटना के बाद भी कई बार-बार धमकियां दी और पुलिस केस न करने का दबाव भी बनाया।

Also Read: Gurugram Crime: पार्किंग विवाद में फार्म हाउस संचालक और छात्र की पीट-पीटकर हत्या, मामले में दो गिरफ्तार

थाना प्रभारी सुलेंद्र सिंह का यह भी कहना है कि उस केस की जांच पूरी हो चुकी है। इस हत्याकांड की दूसरी वजह सामने आ रही है और परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।