Fatehabad: गांव खाई में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। युवक का लहुलुहान शव खेत में पड़ा मिला। शव के पास ही खून से सनी ईंटें व कांच की टूटी बोतलें मिली। शव के पेट पर किए गए वार के कारण उसकी आतंड़ियां भी बाहर निकली हुई थी। इस बारे सूचना मिलते ही रतिया पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। सीन ऑफ क्राइम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने इस मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों की तलाश कर रही है।

गाड़ियों के मैकेनिक का काम करता था मृतक

सदर रतिया पुलिस को दी शिकायत में गांव खाई निवासी सेठी ने कहा कि उसका भाई देवीलाल गाड़ियों के मैकेनिक का काम करता था। देवीलाल ने 4-5 साल पहले सूर्य नगर हिसार निवासी सोनिया के साथ लव मैरिज की थी, जिसके बाद इनके दो बच्चे भी है। उसका भाई देवीलाल अक्सर शराब पीता था, जिस कारण उसकी पत्नी के साथ अनबन रहती थी। इस कारण सोनिया करीब 6 महीने पहले देवीलाल को छोड़कर चली गई और उसने दूसरी शादी कर ली थी। देवीलाल करीब 20 दिन पहले करनाल से हमारे परिवार में चाचा के लड़के की शादी में आया हुआ था। शाम को करीब सात बजे देवीलाल गांव के ही मंजू व निक्का नामक दो युवकों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। जब उसने देवीलाल को घर चलने के लिए कहा तो उसने कुछ देर में आने की बात कही। इसके बाद वह घर जाकर सो गए और देवीलाल रातभर घर नहीं आया।

खेत में शव पड़ा होने की मिली सूचना

सेठी ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 6 बजे गांव के राजपाल ने उसे घर आकर सूचना दी कि देवीलाल गांव के संजय के खेत में मृत अवस्था में पड़ा है। जब परिवार के साथ वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि वहां देवीलाल मृत अवस्था में पड़ा था और उसके पास खून से सनी ईंटें व बीयर की टूटी हुई बोतलें पड़ी थी। सेठी ने आरोप लगाया कि अज्ञात लोगों ने उसके भाई के सिर पर ईंटों से हमला कर व बीयर की बोतलें तोड़कर पेट में वार किया, जिससे उसके पेट की आतें बाहर निकली हुई थी। उसके सिर और मुंह पर ईंटों के वार के काफी निशान थे। चोटें मारने के अलावा उसके गले में परना से भी खींचकर गला दबाया हुआ था। देवीलाल के शव को मौके से करीब 20 फुट दूर घसीटकर छोड़ा गया था। इस पर सेठी ने इस बारे पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।